आगरा(ब्यूरो)। कन्वेंशन सेंटर में मेले व प्रदर्शनी के आयोजन की व्यवस्था भी रहेगी। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा बुधवार को लखनऊ में की गई बैठक में एडीए द्वारा एत्मादपुर मदरा में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का प्रेजेंटेशन दिया गया। कन्वेंशन सेंटर में 900 से 1200 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम बनेगा, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बड़े सेमिनार हो सकेंगे।

एक्सप्रेसवेज से बेहतर कनेक्टिविटी
लखनऊ व यमुना एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी के चलते यह शहरवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी सुविधाजनक रहेगा। 200 से 300 लोगों की क्षमता वाले तीन कॉन्फ्रेंस व मीङ्क्षटग रूम यहां बनेंगे। 20 से 50 लोगों की क्षमता वाले पांच बिजनेस मीङ्क्षटग रूम बनाए जाएंगे। 500 से एक हजार लोगों की क्षमता वाला कवर्ड मेला या प्रदर्शनी स्थल यहां बनाया जाएगा। यहां अतिथियों के लिए सुविधायुक्त 33 सुइट््स बनाए जाएंगे। 100 से 200 लोगों की क्षमता वाले दो रेस्टोरेंट बनेंगे। एक हेलीपैड यहां बनेगा, जिससे वीआईपी यहां आसानी से आ सकेंगे। लोगों की खेलों में रुचि को ध्यान में रखते हुए टेनिस कोर्ट, बैडङ्क्षमटन कोर्ट, स्वीङ्क्षमग पूल भी बनाए जाएंगे।


जूता मंडी में शामिल होंगे ओडीओपी उत्पाद
नोर्मल कंपाउंड स्थित एडीए की जूता मंडी योजना फ्लाप है। यहां आधे से अधिक दुकानें अब तक खाली हैं। एडीए ने बैठक में जूता मंडी में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के उत्पादों को शामिल करने के लिए प्रेजेंटेशन दिया। इससे ओडीओपी योजना में शामिल आगरा के लेदर प्रोडक्ट््स को जूता मंडी में जगह मिल सकेगी। अपर मुख्य सचिव ने इसका प्रस्ताव मांगा है।

शहीद स्मारक में होगा साउंड एंड लाइट शो
एडीए ने संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में साउंड एंड लाइट शो का प्रेजेंटेशन भी दिया। अपर मुख्य सचिव ने इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.-----


प्रमुख सचिव आवास ने कन्वेंशन सेंटर की योजना में सुधार को कुछ सुझाव दिए हैं। उन्हें डीपीआर में शामिल करते हुए 10 दिन बाद दोबारा प्रेजेंटेशन होगा। जूता मंडी में ओडीओपी उत्पादों को शामिल करने और शहीद स्मारक में साउंड एंड लाइट शो के आयोजन पर भी सहमति बनी है। इनके प्रस्ताव तैयार कराकर शीघ्र ही शासन को प्रेषित किए जाएंगे।
-चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष

कन्वेंशन सेंटर में ये होगा खास
200-300 लोगों की क्षमता वाले तीन कॉन्फ्रेंस व मीङ्क्षटग रूम
20-50 लोगों की क्षमता वाले 5 बिजनेस मीङ्क्षटग
500-1000 लोगों की क्षमता वाला कवर्ड मेला या प्रदर्शनी स्थल
33 सुइट््स
100-200 लोगों की क्षमता वाले दो रेस्टोरेंट


एक हेलीपैड
टेनिस कोर्ट
बैडङ्क्षमटन कोर्ट
स्वीङ्क्षमग पूल