आगरा(ब्यूरो). कन्वेंशन सेंटर के इनर ङ्क्षरग रोड पर होने से यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ एक्सप्रेस-वे से बेहतर रोड कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके चलते लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी।

सेंटर पर कई तरह की सुविधाएं होंगी
एडीए बोर्ड की 140वीं बैठक एक जून को हुई थी। इसमें यूपी सरकार की प्रायोरिटी में शामिल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव एडीए द्वारा रखा गया था। कमिश्नर की अनुमति के बाद एडीए ने एत्मादपुर मदरा में इसके निर्माण की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस सेंटर का प्लान तैयार कराया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाए जाने वाले सेंटर में कई तरह की सुविधाएं होंगी। यहां सार्वजनिक सभा, कॉरपोरेट ईवेंट््स, सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम, खेल व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन को 1000 से 1200 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। 200 से 300 लोगों की क्षमता वाले तीन कॉन्फ्रेंस रूम या हॉल बनाए जाएंगे, ताकि कम लोगों की सभा, व्यावसायिक कार्यक्रम, तकनीकी कार्यक्रम, स्वास्थ्य व कल्याणकारी कार्यक्रम हो सकें। 20 से 50 लोगों की क्षमता वाले पांच मीङ्क्षटग रूम बनेंगे। प्रदर्शनी व ट्रेड फेयर के लिए यहां 500 से 1000 लोगों की क्षमता वाला कवर्ड हॉल और लॉन बनाया जाएगा। हेलीपैड और एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया भी बनाया जाएगा। इस पर करीब 140 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

गेस्ट सुइट््स के साथ बनेगा रेस्टोरेंट
कन्वेंशन सेंटर में बिजनेस होटल में मेहमानों के रुकने के लिए सुइट््स बनाए जाएंगे। 10 स्टैंडर्ड ङ्क्षसगल, 10 स्टैंडर्ड डबल, पांच एक्जीक्यूटिव, पांच वीआईपी, एक वीवीआईपी और दो फैमिली सुइट््स बनेंगे। सेंटर में 100 से 200 लोगों की क्षमता वाले दो रेस्टोरेंट या कैफे बनेंगे।

खेलकूद की सुविधा मिलेगी
कन्वेंशन सेंटर में खेलकूद की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यहां टेनिस कोर्ट, बैडङ्क्षमटन कोर्ट और स्वीङ्क्षमग पूल बनाया जाएगा।


एडीए बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार कराई जा रही है।
- चर्चित गौड़, एडीए उपाध्यक्ष