आगरा(ब्यूरो)। एक नवंबर से रोड सेफ्टी मंथ शुरू किया गया था। इसमें स्कूल और कॉलेजों समेत सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफिक रूल्स के प्रति वाहन चालकों को अवेयर किया गया था लेकिन इसके बाद भी दोपहिया और चौपहिया वाहन चालक रूल्स की अनदेखी करते देखे जा सकते हैं। इसका खामियाजा चलाने वाले के साथ ऐसे वाहन चालक को भी भुगतना पड़ता है जो ट्रैफिक रूल्स को गंभीरता के साथ फॉलो करते हैं।

घटना1 सिकंदरा
कंटेनर की टक्कर से छह सवारियों की मौत
शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गुरु का ताल के सामने कंटेनर चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो के सामने खड़े ट्रक और कंटेनर के बीच में दब गया। दुर्घटना मेें दो महिलाएं तीन पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने रूल्स की अनदेखी कर रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की। अब तक पांच सौ से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई हो चुकी है।

घटना2 भगवान टॉकिज
रोडवेज बस की चपेट से एक्टिवा सवार की मौत
भगवान टॉकिज से खंदारी सर्विस रोड पर ओमेक्स मॉल के सामने दुर्घटना में एक एक्टिवा सवार की मौत हो गई। सर्विस रोड और हाईवे के बीच बने कट पर यूपी रोडवेज की बस ने एक्टिवा सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक्टिवा सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। युवक न्यू आगरा का रहने वाला बताया गया है।

घटना.3
बाइक सवार की दुर्घटना में मौत
थाना सैंया क्षेत्र के दिगनेर में रहने वाले छात्र की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि छात्र कोचिंग जा रहा था, उसी समय एक अचानक ट्रक ने टक्कर मारी दी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना4 रामबाग
डंपर की टक्कर से चालक घायल
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित रामबाग चौराहे पर रविवार को करीब तीन बजे डंपर चालक ने लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी, इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना5 बजरंग नगर
कार की टक्कर से घायल बाइक सवार
नेशनल हाईवे स्थित गुरु का ताल से सिकंदरा के बीच बजरंग नगर के पास बाइक युवक को कार सवार ने टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को रोड से हटाकर साइड किया।

घटना6 एत्मादपुर
यूपी रोडवेज की बस पलटी, 15 घायल
नेशनल हाईवे स्थित थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत यूपी रोडवेज की बस आगरा से बरेली की ओर जा रही थी, तभी चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। एसीपी एत्मादपुर ने बताया कि बस में 15 सवारियां बैठी थीं, सभी को मामूली चोट आई हैं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है, उसे पास की सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

घटना7 केके नगर
ऑटो की चपेट में आया बाइक सवार
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बाईंपुर की ओर से आ रहे ऑटो ने केके नगर तिराहे पर बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे को चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने ऑटो के नीचे से बाइक को बाहर निकाला। घटना बच्चा और महिला घायल हो गए।

घटना8 अकबर टॉम के पास
ट्रक की चपेट से कार सवार घायल
सिकंदरा, नेशनल हाईवे-19 रविवार दोपहर को कार में सवार पांच लोग भगवान टॉकिज की ओर जा रहे थे, तभी ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, इससे कार में बैठे पांचों सवार घायल हो गए।

घटना.9 फतेहाबाद
ट्रक ने कार को रौंदा, पांच घायल
सोमवार शाम फतेहाबाद रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टला। पुलिस के अनुसार कार में आठ लोग सवार थे, इसी दौरान पास गुजरे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। दूसरे वाहन चालकों ने ट्रक चालक को आवाज दी, इस पर चालक ने कुछ दूरी पर जाकर ट्रक को रोक दिया, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। कार में बैठे आठ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिसमें से दो को गंभीर चोट बताई गई हैं।

हादसों पर एक नजर
-48 घंटे में रोड एक्सीडेंट
-09
-नौ दुर्घटनाओं में मरने वाले
08
-दुर्घटना में घायलों की संख्या
33

अधिकतर ऑटो चालक पढ़े लिखे नहीं होते। अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रैस कोड जरूरी है। इसके साथ ही उनको ट्रेंड करने की आवश्यकता है। ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर करना होगा। इससे ट्रैफिक रूल्स को गंभीरता से फॉलो कर सकें।
- सुनील खेत्रपाल, ट्रैफिक एक्टिविस्ट

गुरु का ताल पर जो घटना हुई थी उससे सबक लेना होगा। ट्रैफिक पुलिस के सामने वाहन चालक रूल्स की अनदेखी करते नजर आते हैं। वाहन चालकों को अवेयर करने की जरुरत है, उनको ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना होगा।
बीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट चेंबर

रूल्स को फॉलो नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं, पिछले तीन दिन में लगभग साढ़े चार सौ से अधिक वाहनों के चालान किए गए है, बीस से अधिक वाहनों की सीज किया गया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
अरुण चंद, उपायुक्त ट्रैफिक पुलिस