आगरा(ब्यूरो)। जवाबी मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं हत्या की साजिश रचने वाली बहन और उसके पति की पुलिस तलाश कर रही है।
छह लाख में दी थी भाजपा नेता की सुपारी
थाना हरीपर्वत क्षेत्र में नगला धनी निवासी राकेश कुशवाह भाजपा में सामाजिक न्याय मोर्चा के पूर्व ब्रज क्षेत्र मंत्री हैं। राकेश कुशवाह 16 अगस्त को दोपहर दो बजे वे घर के बाहर चक्की में काम करा रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे। इनमें से एक युवक ने दोनों हाथों से तमंचा चलाकर उनको गोली मारी थी। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि पीडि़त की सगी बहन ने अपने पति के साथ मिलकर भाई की सुपारी दी थी।
सीसीटीवी फुटैज से की पहचान
डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया कि भाजपा नेता के घर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान हो गई है। शनिवार देर रात आरोपियों के ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में घेराबंदी कर ली। आरोपियों ने फायर कर दिए। जवाबी फायङ्क्षरग में दो युवकों के पैरों में गोली लग गई। दोनों के नाम सिकंदराराऊ के गांव महमूदपुर में रहने वाला सनी और कृष्णा उर्फ कन्हैया हैं। तीसरा साथी उनके गांव का ही शिवा भी मौके से ही गिरफ्तार हुआ। इनसे पूछताछ के बाद रेकी में सहयोग करने वाला जगदीशपुरा का अजय भी गिरफ्तार कर लिया।
रहने को मकान, नई बाइक खरीद कर दी
डीसीपी ने बताया कि कृष्णा की दूर की रिश्तेदारी राकेश के बहनोई एत्माद्दौला के नगला किशनलाल में रहने वाले रामकुमार से है। बहन हेमलता और उसके पति रामकुमार से राकेश का एक स्कूल व अन्य संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में रास्ते से हटाने को रामकुमार और हेमलता ने राकेश की हत्या की सुपारी दी थी। इसके लिए कृष्णा, सनी और शिवा को उन्होंने दो-दो लाख रुपए देने का ऑफर दिया था। 28 हजार रुपए जमा कराके कृष्णा को किस्तों पर बाइक दिलवा दी।
किराए के हत्यारे ने दोनों हाथ से चलाई गोली
तीनों आरोपी एक माह पहले यहां आकर किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। रेकी के लिए कृष्णा ने अपने फुफेरे भाई अजय की मदद ली। चार-पांच दिन रेकी करने के बाद 16 अगस्त को कृष्णा और सनी बाईक से राकेश के घर के बाहर पहुंचे। कृष्णा बाइक लेकर खड़ा रहा। सनी ने दोनों हाथ में तमंचे से फायरिंग कर गोली चलाई थी।
रात में किराए का मकान किया खाली
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी कमरा खाली करके चले गए थे। शनिवार रात को वे रकम लेने गुरु का ताल गुरुद्वारा के पास जा रहे थे। तब तक पकड़ में आ गए। डीसीपी ने बताया कि राकेश की बहन हेमलता और उसके पति रामकुमार की तलाश की जा रही है।
पिता की हत्या में जेल गई थीं दो बहन
राकेश के पिता मथुरा प्रसाद की वर्ष 2016 में चाकू से गोदकर घर में ही हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मथुरा प्रसाद की बेटियों को ही हत्या की साजिश के आरोप में जेल भेजा था। हत्याकांड के बाद से ही राकेश की बहनों से संपत्ति को लेकर रंजिश चल रही है। तीसरी बहन हेमलता से भी जलेसर रोड पर स्थित एक स्कूल को लेकर विवाद चल रहा था।
बदमाशों की अरेस्टिंग
-सनी पुत्र अरविन्द्र निवासी गांव महमूदपुर अगसौली थाना सिकंदराऊ
-कृष्णा उर्फ कन्हैया पुत्र हरनाम सिंह, निवासी अगसौली थाना सिकंदराऊ
-शिवा पुत्र सरमन सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर अगसौली थाना सिकंदराऊ
-अजय पुत्र राजा निवासी गूलर का नगला बोदला थाना जगदीशपुरा
आरोपियों की तलाश
-हेमलता
-राजकुमार
आरोपियों से बरामद
-एक मोटरसाइकिल स्पलैंडर
-2 तमंचा, एक कारतूस
फायरिंग करने वालों को अरेस्ट कर लिया गया है, राकेश कुशवाह की बहन ने अपने पति के साथ मिलकर भाई की हत्या करने के लिए 6 लाख रुपए में सुपारी दी थी। चार को अरेस्ट किया गया है। दो की तलाश की जा रही है।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन