आगरा: उपेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि गुरुवार को मतदान के बाद मंडी समिति में ईवीएम व वीवीपैट मशीन को स्ट्रांग रूम में सील कर रखने की प्रक्रिया में रिटर्निंग ऑफिसर ने संबंधित प्रक्रिया का पालन नहीं किया। किसी भी दल के प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि को प्रक्रिया में शामिल नहीं किया। उनके प्रतिनिधि अमित कुमार ङ्क्षसह रात 11:30 बजे तक स्ट्रांग रूम पर थे। उनसे वहां से जाने और फोन कर बुलाने की बात कही गई। जब वे रात 3:30 बजे वहां पहुंचे तो स्ट्रांग रूम सील कर दिया गया था। उन्होंने प्रेक्षक नलिनी ङ्क्षसह और रिटर्निंग आफिसर निधि डोडवाल से शिकायत की। शुक्रवार सुबह उप्र चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम प्रभु एन। ङ्क्षसह से शिकायत की। शुक्रवार दोपहर 11 बजे वह मंडी समिति पहुंचे और प्रेक्षक से मुलाकात की। स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में से अधिकांश की लीड निकली हुई थीं। स्ट्रांग रूम में पीछे की तरफ नया दरवाजा बनाया गया है।
वर्जन
स्ट्रांग रूम को सील करने के दौरान प्रेक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीसीटीवी कैमरे और पैरा-मिलिट्री फोर्स की निगरानी में प्रक्रिया का पालन करते हुए स्ट्रांग रूम को सील किया गया। दो बार स्ट्रांग रूम को सील करने की घोषणा की गई। _- प्रभु एन.सह, डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी