एडमिट कार्ड वेबसाइट पर किए अपलोड
शुक्रवार सुबह ऐसे सैकड़ों परीक्षार्थी थे। जो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर तुरंत एग्जाम देने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। वही कई नोडल केंद्र संचालकों का कहना था कि देर रात को यूनिवर्सिटी द्वारा बताया गया कि उनके कॉलेज में बीएड के एग्जाम होने हैं। ऐसे में सभी तैयारी एक साथ की गई, शुक्रवार से बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा की डेट शीट जारी की थी। परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले यूनिवर्सिटी में तमाम परीक्षार्थी एडमिट कार्ड और री-एग्जाम के नंबर अपडेट कराने के लिए चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए। यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे एग्जाम दो पालियों में कराए गए।
48 हजार परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम
जिसमें पहली पाली में प्रथम वर्ष और दूसरी पाली में तृतीय वर्ष के एग्जाम कराए गए थे। पहली और दूसरे वर्ष के एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आगरा में 9, अलीगढ़ 3, एटा 6, फिरोजाबाद 9, हाथरस 2, मैनपुरी 5 और मथुरा में सात नोडल केंद्र बनाए हैं। जहां एग्जाम कराए जा रहे हैं। एग्जाम में करीब 48000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
सैकडों परीक्षार्थी रहे एग्जाम से वंचित
थाना सिकंदरा क्षेत्र के साधना डिग्री कॉलेज और न्यू आगरा पूजा घाट स्थित पीतांबरा डिग्री कॉलेज के सैकड़ों परीक्षार्थी ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया, कि 3 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिए गए। जब एडमिट कार्ड लेने गए तो उन लोगों से एक्स्ट्रा फीस मांगी जा रही है। जबकि परीक्षार्थियों ने 55 हजार रुपए फीस पहले ही जमा की है। एडमिट कार्ड न मिलने के चलते सैकड़ों परीक्षार्थी ऐसे थे जो एग्जाम से वंचित रहे।
प्रबंधक तक नहीं पहंची फीस
वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली और मिर्जापुर के कई परीक्षार्थी दोपहर सिकंदरा थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मां साधना समेत आगरा के विभिन्न कालेजों में उनका प्रवेश वाराणसी में बाबरपुर के रहने वाले एजेंट अनूप, सनूप और अरुण ने कराया था। इनमें से 93 की अरतौनी स्थित मां साधना कॉलेज में दो पालियों में बीएड की परीक्षा थी। शुक्रवार की सुबह वह परीक्षा देने कॉलेज पहुंचे तो बताया गया कि उनकी फीस नहीं जमा कराई गई है। पता चला कि परीक्षार्थियों द्वारा दी गई फीस प्रबंधक तक नहीं पहुंची है।
बीएड एग्जाम को लेकर किसी प्रकार की कोई कंप्लेंन नहीं मिली है। अगर कोई कंप्लेंन मिलती है तो जांच कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी ने 48 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र कॉलेजों के लागइन में अपलोड कर दिए थे।
डॉ। ओमप्रकाश, एग्जाम कंट्रोलर