आगरा(ब्यूरो)। । सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण करने पहुंची कमिश्नर ने अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। 15 जनवरी तक नाले के पानी की निकासी और पार्कों के सुंदरीकरण की मोहलत दी। जल निगम के अधिकारियों की प्लाङ्क्षनग पर सवालिया निशान लगाया।

ठीक से नहीं हो रही सफाई
कमिश्नर, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया के साइट ए, बी, सी का निरीक्षण किया। इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकारियों का सच से सामना हुआ। ठीक तरीके से नालियों की सफाई नहीं हो रही है। न ही कूड़े का उठान किया जा रहा है। नेशनल हाईवे-19 को जोडऩे वाली मुख्य सड़क के निरीक्षण में नाला चोक मिला। जल निकासी का इंतजाम नहीं पाया गया। कमिश्नर ने नगरायुक्त को एक्शन प्लान बनाने के आदेश दिए। अप्रोच रोड और नाला से कब्जा हटवाने पर भी जोर दिया।

पाइपों की गुणवत्ता नहीं ठीक
नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में नौ करोड़ रुपए से 70 विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कमिश्नर ने 10 जनवरी तक सभी कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए। वार्ड 42 के पार्षद रवि कुमार ने सीवर लाइन के पाइप सहित अन्य की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत की। मशीनों के माध्यम से नालों की सफाई पर जोर दिया। पार्कों में मलबा या फिर गंदा पानी बहाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पार्कों का सुंदरीकरण और फेंङ्क्षसग करने के लिए कहा।

टहनियों की हो छंटाई
15 दिसंबर तक झुके और टूटे खंभों को बदलने के आदेश दिए। उप्र औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया। साथ ही स्ट्रीट लाइट के आगे आ रहे पेड़ों की टहनियों की छंटाई पर भी जोर दिया। साइट ए और बी में बिजली की सुचारु आपूर्ति के लिए सब स्टेशन की भी मांग की गई। कमिश्नर ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से भूमि को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट तलब की। सिकंदरा फैक्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने क्षेत्र का विकास कराने के लिए कहा। फायर स्टेशन के निर्माण की मांग की। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगरायुक्त एसपी यादव, पशु कल्याण एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ। अजय कुमार, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश श्राफ, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र, संयुक्त सचिव बाल किशन, प्रमोद जैन, संजय जैन, दुलीचंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।
--
1.35 लाख से बनाया ई-रिक्शा
कमिश्नर ने केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (सीएफटीआई) का भी निरीक्षण किया। छात्रों से बातचीत की। उनसे फीडबैक लिया। 1.35 लाख रुपए से बनाए गए ई-रिक्शा का प्रेजेंटेशन देखा। प्लेसमेंट की स्थिति को और बेहतर करने पर जोर दिया।

कार्यों को पूरा करने की टाइमलाइन
- 15 दिसंबर तक झुके और टूटे खंभों को बदलने के दिए निर्देश
- 10 जनवरी तक नगर निगम अधिकारियों को सभी कार्य पूरा करने के निर्देश
- 15 जनवरी तक नाला के पानी की निकासी और पार्कों का हो सौंदर्यीकरण

  • 70 विकास कार्य नगर निगम की ओर से सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में कराए जा रहे
    - 9 करोड़ रुपए है इन विकास कार्यों की लागत
  • यह भी दिए आदेश
    - हर दिन ठीक तरीके से सफाई कराई जाए।
    - कूड़े का उठान हो।
    - नाले और नालियों की ठीक से सफाई कराई जाए।
    - टूटी सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
    - नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाया जाए।
    - बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू कराया जाए।
    - डलावघरों से ठीक से कूड़े का उठान किया जाए।