आगरा(ब्यूरो)। समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके बाद रंगारंग परफॉर्मेंस का दौर शुरू हुआ। संस्था म्यूजिक मंत्रा के कलाकारों द्वारा डांस टीचर वीरा सक्सेना के नेतृत्व में गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने गुंजन वर्मा के नेतृत्व में मंच पर जय हो सॉन्ग पर रंगारंग प्रस्तुति दी। स्कूल की छात्राओं ने घूमर डांस की परफॉर्मेंस दी। आखिरी सेशन में म्यूजिक मंत्रा के कलाकारों की ओर से डांस परफॉर्मेंस दी गई। मंच पर हो रही परफॉर्मेंस को ग्राउंड में खड़े दर्शकों ने जमकर एंज्वॉय किया।
बच्चों का जोश देखते ही बनता था
समारोह में परफॉर्मेंस के बीच में लकी ड्रॉ की भी घोषणा की गई। यहां लकी ड्रॉ के जरिए पार्टिसिपेट्स पर ईनामों की जमकर बरसात हुई। साइकिल से लेकर रिस्ट वॉच तक पार्टिसिपेट्स को दिए गए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा और संगठन मंत्री मयंक मदनानी की ओर लकी ड्रॉ के जरिए पांच पार्टिसिपेंट्स को रिस्ट वॉच दी गईं। इस दौरान बच्चों का जोश देखते ही बनता था। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक आयोजित इस रंगारंग आयोजन का धूमधाम से समापन हुआ।
फस्र्ट विनर: भाई को दूंगा एक साइकिल
लकी ड्रॉ के जरिए पहली साइकिल मो। रेयान को मिली। लकी ड्रॉ निकलने के बाद रेहान की खुशी का ठिकाना नहीं था। रेहान ने बताया कि वह सैंया से आए हैं। एक साइकिल लेकर आए थे, अब दो साइकिल लेकर घर जाऊंगा। एक साइकिल छोटे भाई आरिफ को दूंगा। उसके पास अब तक साइकिल नहीं थी।
सेकेंड विनर: खुशी का नहीं रहा ठिकाना
रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज में इंटर में पढऩे वाली किरन का दूसरा लकी ड्रॉ ओपन हुआ। साइकिल पाकर खुशी से गदगद किरन ने बताया कि वह इटौरा में रहती हैं। एक साइकिल अपनी छोटी सिस्टर को जाकर देंगी। उसके पास साइकिल नहीं थी।
थर्ड विनर: नाम की घोषणा होते ही उछल पड़े
जीआईसी में पढऩे वाले विष्णु गोस्वामी का तीसरा लकी ड्रॉ ओपन हुआ। लकी ड्रॉ में नाम की घोषणा होते ही विष्णु की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह दर्शकों की भीड़ में से भागते हुए मंच तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि साइकिल पाकर बहुत खुशी हो रही है।