आगरा(ब्यूरो)। शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। इसमें प्रायोरिटी कॉरिडोर छह किमी लंबा है। तीन किमी अंडरग्राउंड और तीन किमी एलिवेटेड ट्रैक है। यूपीएमआरसी की टीम हर दिन ट्रैक, मेट्रो के तीन कोच सहित अन्य की जांच कर रही है। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि 15 से 20 फरवरी के बीच मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण प्रस्तावित है। निरीक्षण के बाद आयुक्त बैठक भी करेंगे। उधर, मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन से लेकर आरबीएस कॉलेज मैदान तक अंडरग्राउंड ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है। आगरा कॉलेज और आरबीएस कॉलेज मैदान में दो-दो टनल बोङ्क्षरग मशीनों से खोदाई की जाएगी।
---
अंतिम चरण में है सर्वे
यूपीएमआरसी की टीम सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक सर्वे कर रही है। नेशनल हाईवे-19 पर तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे। जल्द ही स्ट्रीट लाइट के पोल लगाने का काम चालू होगा।
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त की एनओसी के बाद ही मेट्रो का संचालन हो सकेगा। निरीक्षण फरवरी के थर्ड वीक में प्रस्तावित है।
पंचानन मिश्र, उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
अब तक मेट्रो का सफर
7 दिसंबर 2020 को फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने मेट्रो प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रूप से किया, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे
18 अगस्त 2021 को मेट्रो प्रोजेक्ट का पहला पीयर कैप रखा गया
31 अगस्त 2021 को पहला डबल टी गर्डर रखा गया, पहली बार इस तरह के गर्डर का इस्तेमाल
12 नवंबर 2021 को पहला यू-गर्डर रखा गया
8 जुलाई 2022 को मेट्रो प्रोजेक्ट की पहली पटरी बिछाई गई
8 अगस्त 2022 को मेट्रो का फस्र्ट लुक सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किया गया
6 फरवरी 2023 को मेट्रो की टनल निर्माण का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया
4 मार्च 2023 को पहली मेट्रो आगरा पहुंची