आगरा। बीट वाइज प्लान तैयार है। इसका क्रियान्वयन होना है। इसकी तैयारी की जा रही है। इस बारे में नगर निगम के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। अतुल भारती ने बताया कि स्वच्छ कारपोरेशन द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम किया जाएगा। कंपनी के सफाई कर्मचारी अपने संसाधनों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कर उसे ट्रांसफर स्टेशन पर ले जाकर गीले-सूखे कूड़े को अलग करेंगे। इसके बाद उसे कुबेरपुर लैंडफिल साइट ले जाया जाता है। वहीं नगर निगम के सफाई कर्मचारी ड्रेन और सड़क की सफाई का कार्य करेंगे। दोनों कर्मचारी अपनी-अपनी बीट पर काम करेंगे।

सफाई को लगाए गए हैं 4300 सफाई कर्मचारी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में टॉप-टेन के लिए शहर में कुल 4300 सफाई कर्मचारी सफाई अभियान में लगे हुए हैं। इसमें संविदा और स्वच्छ कारपोरेशन के कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा 200 कर्मचारी रात की सफाई में लगाए गए हैं।

रात की सफाई की होगी डिजिटल मॉनीटरिेंग
इस बारे में अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मौजूदा समय में रात की सफाई शुरु कर दी गई है। इसकी डिजिटल मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए टेबिल तैयार की जा रही है। ऐसे बाजारों को चिन्हित किया गया है जहां लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है। ऐसे बाजारों को चिन्हित कर सफाई शुरु कर दी गई है। शहर में हर रोज 800 मीट्रिक टन गार्बेज निकल रहा है। नगर निगम के अफसरों की मानें तो इसकी मात्रा कम ज्यादा भी होती रहती है। इसमें डोमेस्टिक हाउसहोल्ड वेस्ट 487.00 मीट्रिक टन, कमर्शियल मार्केट होटल 213.11 मीट्रिक टन, स्ट्रीट स्वीपिंग ड्रेन वेस्ट 84.01 मीट्रिक टन गार्बेज के अलावा अन्य से भी गार्बेज जनरेट होता है। अब लगातार गार्बेज की मात्रा बढ़ ही जाती है।

इन मार्केट में रात की सफाई का दावा
- बेलनगंज
- फ्रीगंज
- जीवनी की मंडी
- सुभाष बाजार
- राजा मंडी
- शाहगंज
- रकाबगंज
- कमलानगर
- राजपुर चुंगी
- खेरिया मोड़
- मधुनगर
- धूलियागंज
- छत्ता बाजार
- संजय प्लेस
- छीपीटोला
- लोहामंडी
- रावतपाड़ा
- बल्केश्वर
- नुनिहाई
- बालूगंज
- नामनेर

रोड साइट कमर्शियल स्पॉट पर सफाई का दावा
शहर में स्ट्रीट स्वीपिंग और कमर्शियल स्पॉट की सफाई नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। नगर निगम के सीएमओ बताया कि रात की सफाई की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि कितने सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं, तो वे इसका जबाव नहीं दे सके। जेएडएसओ मुख्यालय महेन्द्र सिंह ने भी रात की सफाई का दावा किया। उनका कहना था कि 21 मार्केट निर्धारित किए गए हैं। रोड साइट कमर्शियल स्पॉट में गुदड़ी मंसूरखां,पथवारी लेन, गोशाला, कचहरी घाट, फ्रीगंज दरेसी नं 3, यमुना किनारा, ट्रांसपोर्ट नगर, बांस दरवाजा, मोतीगंज, नूरी दरवाजा, हींग की मंडी, शिवाजी मार्केट, दरेसी नं 1 और 2 एमजी रोड, साईं की तकिया, सेंट जोंस चौराहा, जगदीशपुरा, बोदला, आवास विकास कॉलोनी, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची, पश्चिमपुरी, गोकुलपुरा, नौबस्ता, कसरेट बाजार, लुहारगली, तिलक बाजार, पीपलमंडी, ख्वाजा की सराय, शाहगंज, नाई की मंडी, फुब्बारा, मंटोला, सेठ गली, बाग फरजाना, देहली गेट, नौलक्खा, सदर बाजार, वजीरपुरा, कल्यानी, सुल्तानपुरा, सिकंदरा, बुन्दूकटरा, रामबाग, आजम खां, मीरा हुसैनी चौराहा, पचकुइंया, मोतीकटरा भगवान टॉकीज समेत अन्य कमर्शियल स्पॉट हैं, जहां रात की सफाई का दावा किया जा रहा है।

ये हैं मार्केट
वार्ड नं बाजार कुल दुकानें मंथली कलैक्शन चार्ज
92 संजय प्लेस 290 -55100
68 फुब्बारा चौक, हॉस्पीटल रोड 200 38000
91 रावत पाड़ा 290 -55100
64 बेलनगंज 395 75050
12 शाहगंज 315 59850
----------------------------------------------
-कुल वार्ड 100

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, सिटी में सफाई व्यवस्था के लिए बीटवाइज कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसमें स्वच्छ कारपोरेशन कंपनी के कर्मचारी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगे। निगम के कर्मचारी स्ट्रीट और डे्रन नालियों की सफाई करेंगे।
-डॉ। अतुल भारती, सीएमओ, नगर निगम


ऑनलाइन डाटा फीडिंग का काम कर दिया गया है। टॉप टेन के लिए नाइट स्वीपिंग भी की जा रही हैं। इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
-केके पांडे, प्रोजेक्ट मैनेजर, एसबीएम