पानी घुसा शॉप्स में

एमजी रोड स्थित सूरसदन के पास थियोसॉफिकल सोसाइटी के पास बनी शॉप्स में रात हुई बारिश की वजह से पानी भर गया। सुबह दुकानदारों को  भरे पानी में से अपना सामान बाहर करना पड़ा। इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान भी उन्हें उठाना पड़ा। सूरसदन एरिया में दुकानदारों ने पंप से पानी निकाला। वहीं, राजा मंडी मार्केट के भी दुकानों में पानी में लाखों का नुकसान हो गया। सुबह दुकानदार एडमिनिस्ट्रेशन को कोसते हुए धूप में सामान सुखाते हुए दिखे। यही हाल शाहगंज, बेलनगंज, मोतीकटरा, धूलियागंज, आवास विकास कॉलोनी, यमुनापार आदि एरियाज में रहा। शॉप्स और हाउसेज में भरे पानी की वजह से आगराइट्स खासे परेशान रहे. 

सेंट जोंस में छपाक-छपाक

 बरसात का पानी सेंट जोंस कॉलेज में भर गया। मुख्य गेट से अंदर घुसते ही स्टूडेंट्स का पाला पानी से पड़ रहा था। हालात ये थे कि अपनी-अपनी क्लासेज तक जाने के लिए स्टूडेंट्स को छपाक-छपाक करते हुए जाना पड़ रहा था। इसके साथ ही सिटी के लगभग सभी स्कूल्स ने 'रेनी डेÓ डिक्लेयर करके छुट्टी कर दी।

बरसात एक नजर में

-बुधवार-गुरुवार     117.8

-सितम्बर में          124.8

-इस सीजन में        891.3

(सभी माप एमएम में। सोर्सेज एयरफोर्स मौसम विभाग)