आगरा. इस बारे में एआरएम राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जो रूट का किराया है। उसी के अनुसार मंथली पास का लिया जा रहा है।
कितने किमी। के लिए कितना किराया
1 से 19 किमी। के लिए आगराइट्स को 1155 रुपए सीनियर सिटीजन को 800 और स्टूडेंट्स व 12 वर्ष तक बच्चे को 640 रुपए खर्च करने होंगे। एक किमी। से 30 किमी का सफर करने के लिए आगराइट्स को 1175 और सीनियर सिटीजन को 1050 स्टूडेंट्स को 840 रुपए खर्च करने होंगे .वहीं एक से 42 किमी। तक सिटीजन को 1910 रुपए सीनियर सिटीजन को 1325 और स्टूडेंट्स को 1060 रुपए खर्च करने होंगे।
यहां से बनवा सकते हैं पास
इलेक्ट्रिक बसों के मंथली पास बनवाने के लिए आगराइट्स को आईएसबीटी, बिजलीघर, फाउंड्रीनगर, ईदगाह से अपना मंथली पास बनवा सकते हैं।
अभी तक मिलीं 60 बसें
आगरा को अभी तक 47 बसें ही प्राप्त हो सकीं हैं। ताजनगरी को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं। बता दें कि 4 जनवरी को वर्चुअल उद्घाटन कर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत की थी। आगरा में शुरुआत में चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था न होने पर बसों का संचालन शुरु नहीं हो पा रहा था।
बसों मेें ये सुविधा है मौजूद
- सभी बसों में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम मौजूद।
- पेसेंजर्स इंफोर्मेशन सिस्टम
- एलईडी डिसप्ले बोर्ड
- जीपीएस वाहन ट्रैकिंग सिस्टम
- पैनिक अलार्म इमरजेंसी बटन की सुविधा।