आगरा(ब्यूरो)। एडीए द्वारा ताजनगरी फेस-2, जोनल पार्क के पास आगरा चौपाटी का निर्माण किया गया है। चौपाटी में 30 क्यिोस्क हैं। इसमें से 25 क्यिोस्क का आवंटन शुरू हो चुका है। शनिवार को चौपाटी के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। इसका संचालन गायक सुधीर नारायन ने किया। कार्यक्रम में संगीत आंगन संस्था द्वारा गणेश वंदना, तराना राग कलावती पर कथक नृत्य एवं हरियाणवी लोकगीत पर समूह नृत्य का भी आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी चौपाटी बनाई गई है, जहां पर एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है। इस चौपाटी का संपूर्ण भारत एवं देश विदेश से आए पर्यटकों में इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। अतिथियों द्वारा चौपाटी का भ्रमण कर जायकों का भी आनंद लिया गया।
चौपाटी में इन जायकों का मिलेगा स्वाद
पेठा, नमकीन, चाट, बेड़ई कचैड़ी, पूड़ी सब्जी, विभिन्न प्रकार के पराठे, दाल बाटी, चूरमा, कोरियन, कॉनटीनेंटल, इटेलियन एवं चाइनीज जायके, कई तरह की आईसक्रीम, कुल्फी, फालूदा, जूस, शेक अवेलेबल होंगे।
पहली बार कोरियन डिशेज अवेलेबल
शहर में पहली बार कोरियन व्यंजन का स्वाद लेने का भी आगरा चौपाटी पर लोगों को अवसर मिलेगा। इसके साथ इंदौर के विभिन्न प्रकार के पानों का भी यहां आनंद लिया जा सकता है।
आमजन के लिए खुली
आगरा चौपाटी को आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पहले दिन करीब 500 लोगों ने विजिट किया। चौपाटी का स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि आगरा चौपाटी एक टूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में उभर कर जाए। जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उद्घाटन अवसर पर ये रहे मौजूद
विधायक डॉ। जीएस धर्मेश, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, नगर विकास सचिव रंजन कुमार, कमिश्नर अमित गुप्ता, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, प्राधिकरण बोर्ड के नामित सदस्य नागेन्द्र गामा, शिव शंकर शर्मा, सचिव गरिमा सिंह, मुख्य अभियंता चक्रेश जैन, वित्त नियत्रंक निजिलिंगप्पा, अधिशासी अभियंता पूरन सिंह, अधिशासी अभियंता डीएस भदौरिया, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम आदि मौजूद रहे।
चौपाटी पर नजर
30 क्यिोस्क का कराया गया ह निर्माण
25 क्यिोस्क का किया जा चुका है आवंटन