आगरा(ब्यूरो)। थाना लोहामंडी क्षेत्र के जयपुर हाउस में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें नाबालिग बच्चे क्षेत्र में गांजा बेच रहे हैं, एक पुडिय़ा की कीमत पच्चीस से पचास रुपए है। जयपुर हाउस में गांजे की बिक्री करते वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को आगरा पुलिस को टैग कर दिया गया। मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद थाना लोहामंडी पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें पता चला कि मामला थाना लोहामंडी क्षेत्र के जयपुर हाउस का है।
बच्चे भी करते हैं नशा
गांजा बेचने वालों के द्वारा एक ग्राम का पुडिय़ा को लगभग 25 प्रति पुडिय़ा के हिसाब से बेचा जाती है, इसी तरह 50 और 100 का पुडिय़ा भी गांजा पीने वाले विक्रेताओं से खरीदते हैं। मौके पर मिलेे एक युवक ने बताया कि छोटे बच्चे भी नशे की पुडिय़ा खरीदते हैं, इसको 'जादू की पुडिय़ाÓ के नाम से पुकारा जाता है। नशे के चलते बच्चों को गांजा देकर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है।
पुलिस भी की गई थी शिकायत
जिसकी शिकायत कई बार इलाका पुलिस से भी की गई है। नशे के दौरान उन लोगों के द्वारा गेम खेलना व एक साथ गुटबाजी में बैठना होता है। जो एक दूसरे से गाली देकर बात करते हैं। कभी-कभी पास से गुजरने वाली महिलाओं को शर्म महसूस होती हैं। जयपुर हाउस की कॉलोनी में गांजा पीकर युवाओं के बीच आपस में मारपीट अक्सर देखी जाती है।
गुरुवार को हरकत में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने जयपुर हाउस में लोगों से पूछताछ की, इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नशे की बिक्री करने वाले युवाओं को खदेड़ दिया। इलाके के उन सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। जिसमें गांजे की पुडिय़ा बेचने वाले नाबालिग की तलाश की जा रही है। एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने बताया कि लोहामंडी क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया, इसमें सार्वजनिक रूप से नशा करने वालों पर कार्रवाई की गई।
2022 में आगरा में हुई कुछ बड़ी कार्रवाई
8 जनवरी
-सैयां थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद 10 लोग गिरफ्तार हुए। इनमें दो को पैर में गोली लगी और कार, ट्रक समेत 800 किलो गांजा बरामद किया गया।
6 फरवरी
-आगरा एनएच-2 पर ट्रक में खाली बोतलों के नीचे छिपाकर आगरा लाए गए, करीब ढाई करोड़ रुपए के 805 किलो गांजे के साथ चार लोग गिरफ्तार।
17 फरवरी
-विशाखापत्तनम से ट्रॉली बैग में 60 किलो गांजा लेकर जा रही तीन महिलाओं और एक पुरुष को आगरा कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया था।
3 मार्च
-ग्वालियर के छतरपुर में 888 किलो गांजा ट्रक में केलों के नीचे छुपाकर आगरा लाते समय तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
4 मार्च
-आगरा के थाना हरीपर्वत में ट्रक को गाइड कर रहे चार लोगों की लग्जरी कार से सैंपल का 28 किलो गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया था।
4 अप्रैल
-थाना सदर में 20 किलो गंजे के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
7 अप्रैल
-थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने 472 किलो गांजे साथ दो लोगों को और आगरा कैंट ने 40 किलो गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था।