आगरा। मुख्यमंत्री जी स्कूल में फीस जमा नहीं होने पर हमें एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया। हमारे घर में कोरोना से पापा, बाबा और ताऊ का निधन हो चुका है। परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि फीस जमा कर सकें। मासूम बच्चों का इस तरह की गुहार लगाता वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले पर जिला प्रशासन ने भी संज्ञान लिया। डीएम आगरा के ट्विटर हैंडल से समस्या का निस्तारण कराने की बात कही गई।

आर्थिक संकट से गुजर रहा परिवार
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 12, डी निवासी सरिता शर्मा ने बताया कि उनके पति, जेठ तथा ससुर की कोविड से निधन हो चुका है। परिवार में तीन पुरुषों की मौत के बाद आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसके चलते वह क्लास सिक्सथ और थर्ड में पढऩे वाली अपनी दोनों बेटियों की फीस नहीं जमा कर सकी हैं।

सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
आवास विकास कॉलोनी स्थित होली पब्लिक जूनियर स्कूल की दोनों छात्राओं को फीस जमा नहीं करने के चलते एग्जाम देने से रोक दिया गया। अपना भविष्य बर्बाद होते देख परेशान छात्राओं ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई।


बच्चों की फीस को लेकर मिस कम्यूनिकेशन हुआ है। शनिवार को एग्जाम दिए हैं, सोमवार को बच्चे नहीं आए हैं। मामले को सॉल्व कराया गया है। पहले तीन महीने की फीस भी माफ कर चुके हैं। आगे भी स्कूल प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
संजय तोमर, चेयरमैन, होली पब्लिक स्कूल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस


बच्चों के परिवारीजन एवं स्कूल प्रबंधक से इस संबंध में वार्ता की गई है। समस्या का निस्तारण कर दिया गया है। वीडियो के जरिए मामले को संज्ञान लिया गया है। प्रभु नारायण सिंह, डीएम, आगरा

वर्जन
ऐसे कई बच्चे हैं, जिनकी कोविड के कारण एजुकेशन प्रभावित हुई है। जिन्होंने पेरेंट्स को खोया है उनके लिए तो बहुत मुश्किल है। हम सभी को आगे आना होगा। -प्रीति फौजदार, समाजसेवी

बच्चों लिए मुख्यमंत्री जी को आगे आना होगा। इसके लिए जनता उनकी आभारी है। पहले भी कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिसमें सीएम द्वारा संज्ञान लिया गया है। -स्वाति मगरानी, हाउस वाइफ

ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को खोया है। वह आर्थिक रूप से कमजोर है, ऐसे बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रशासन को आगे आना चाहिए। -दीप्ति, दयालबाग

कोविड के बाद ऐसे परिवार जिसमें मुख्य व्यक्ति की मौत हो चुकी है। ऐसे में हमारी संस्था द्वारा बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद की जाती है। -सुमन सुराना, समाजसेवी

वीडियो में दोनों छात्राओं ने लगाई गुहार
आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीहम आगरा से हैं। हम क्लास और सिक्सथ और थर्ड में पढ़ते हैं। हमारी फीस जमा न होने के कारण हमें पेपर नहीं देने दिया जा रहा है। मेरी मम्मी फीस जमा करने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि कोविड से हमारे यहां तीन लोगों का देहांत हो चुका है। जिसमें मेरे पापा, बाबा और ताऊ का निधन हो चुका है। हमें एग्जाम में नहीं बैठने दिया जा रहा है।