आगरा (ब्यूरो) । परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। पीके शर्मा ने कार्यशाला में कहा कि केमिस्ट के जरिए गर्भ निरोधक साधनों के लिए ग्राहकों को परामर्श देने और साधनों के प्रति समझ बढ़ाने के लिए यह अच्छी पहल है। केमिस्ट अपने क्षेत्र में लोगों के नजदीक होता है। स्थानीय लोग केमिस्ट से अपने लिए आए दिन दवाएं लेते हैं। कई लोग परिवार नियोजन के साधन भी खरीदते हैं। ऐसे में केमिस्ट यदि उन्हें सही साधन लेने के लिए प्रेरित करें, तो परिवार नियोजन कार्यक्रम और बेहतर तरीके से चलेगा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। धर्मेश्वर ने कहा कि एनएफएचएस-5 के अनुसार 50 परसेंट से अधिक लोग निजी क्षेत्र से परिवार नियोजन के साधन लेना पसंद करते हैं। ऐसे में केमिस्ट परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति लोगों को और ज्यादा जागरुक कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्बन को-ऑर्डिनेटर आकाश गौतम ने बताया कि सभी केमिस्ट शहरी क्षेत्र में अपने नजदीक शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) पर अंतरा, आईयूसीडी इत्यादि लगवाने के लिए लोगों को सलाह दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 30 यूपीएचसी हैं। यहां पर परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यह रहे मौजूद
इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत सिंह, कपिल शर्मा, आगरा फार्मा एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी महेश, एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश, आगरा फार्मा एसोसिएशन के संगठन मंत्री सुनील गुप्ता, पीएसआई से नवीन बंसल, अनिल द्विवेदी, उमाम फारूक आदि मौजूद रह।