आगरा. नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है। गैंग अब तक दो हजार से अधिक युवाओं को एयरलाइंस कंपनी में नौकरी का झांसा देकर दो करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है। थाना सदर क्षेत्र में एसटीएफ ने छापेमारी कर गैंग के सरगना समेेत पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है।
वेबसाइट पर दिया विज्ञापन
एसटीएफ आगरा यूनिट के प्रभारी हुकूम सिंह ने बताया कि सदर क्षेत्र के गुलमोहर वाटिका में शातिरों ने करीब ढाई साल पहले ऑफिस खोला था। यहां युवती भी काम करतीं थीं। युवती नौकरी के लिए युवाओं को कॉल करती थी। गैंग के सदस्यों द्वारा एयरलाइंस में नौकरी के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विज्ञापन भी दिया गया।
आगरा ऑफिस का देते थे नंबर
इसको पढऩे के बाद बेरोजगार युवा गैंग को कॉल करते थे। गैंग के सदस्य उन्हें नौकरी और अच्छी सैलरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे। जॉब के लिए जारी विज्ञापन में आगरा के कॉल सेंटर का नंबर दिया जाता था। जिसके जरिए बेरोजगार युवा गैंग के संपर्क में आ जाते थे। शातिर एक के बाद एक युवा को ट्रैप कर अब तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।
महामारी का लिया सहारा
कॉल करने वालों को शातिर बताते थे कि कोरोना महामारी की वजह से फोन पर ही इंटरव्यू लिया जा रहा है। इंटरव्यू लेने के बाद अच्छी कंपनी में नौकरी की बात कही जाती थी। कई लोगों को विदेश में नौकरी की भी बात कहते थे। इसके बाद मेडिकल और पुलिस सत्यापन के नाम पर खातों में रकम जमा कराई जाती थी। व्हाट्सएप पर फर्जी ऑफर लेटर भेजते थे। फिर रुपए की मांग की जाती थी।
25 हजार रुपए तक कराते थे जमा
एक व्यक्ति से 10 हजार से 25 हजार तक जमा करा लेते थे। जिन लोगों से विदेश में नौकरी लगने की बात कहते थे, उनसे वीजा, पेपर वर्क आदि के नाम पर भी रकम खातों में ट्रांसफर करा कर जमा करा लेते थे। जिन नंबरों से बात करते थे, उनकी सिम फर्जी आईडी पर ली गई होती हैं। खाते भी फर्जी दस्तावेजों की मदद से ही खुलवाएं हैं। इस मामले में रेंज साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी दो वर्ष में 200 से अधिक लोगों से करीब दो करोड़ की ठगी कर चुके हैं।
गिरफ्तार किए शातिर
-अजय कुमार पुत्र राम सुधार निवासी जौनपुर
-पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी सकरौली एटा।
-रामकिशन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ईधौन फतेहाबाद।
-नारायण सिंह पुत्र करुआ राम निवासी मनिया धौलपुर।
-वीकेन्द्र कुमार पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह निवासी अलीगढ़
-अमरेन्द्र कुमार पुत्र जयगोविंद निवासी संतकबीर नगर।
शातिरों से बरामद सामान
- 1 लैपटॉप
- 3315 रुपए
- 23 मोबाइल
- 4 एटीएम
- 8 सिम कार्ड
- 2 आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- श्रम कार्ड
- पेन ड्राइव
- ओटीजी डिवाइस
- स्मार्ट वाच
- चार फाइल
- बाइक
वर्जन
सदर थाना क्षेत्र के गुलमोहर कॉलोनी में नौकरी लगवाने के नाम ठगी करने वाला गैंग चल रहा था। एक सूचना पर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो प्रदेश से बाहर दूरदराज रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। अब दो करोड से अधिक की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।
हुकूम सिंह, प्रभारी एसटीएफ यूनिट