बरकरार रही ठिठुरन
बुधवार सुबह कोहरे से राहत मिली, लेकिन ठिठुरन बरकरार रही। जैसे सूर्य की तपिश बढ़ी लोगों को सर्दी से राहत मिली। शाम होते ही फिर शहर सर्दी की चपेट में आ गया। रात में गलन भरी सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य के बराबर रहा। इस दौरान मिनिमम टेम्प्रेचर 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।
घने कोहरे से मिलेगी राहत
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री के करीब बना रहेगा। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। इस दौरान कोहरा रहेगा, जो सामान्य स्तर का रहेगा। अगले कुछ दिनों में घने कोहरे से राहत रहेगी।
कोहरे पर ही थमेंगे रोडवेज बसों के पहिये
रोडवेज बसों के पहिये कोहरा होने की स्थिति में ही थमेंगे। सर्दी में रात आठ बजे से बसों के संचालन पर रोक के आदेश को लेकर बुधवार को रोडवेज अधिकारियों की ओर स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया। इसमें बताया गया कि रात में बसों का संचालन सिर्फ कोहरा होने की स्थिति में ही बाधित होगा। मार्ग पर कोहरा न होने की दशा में बस का संचालन किया जाएगा। सहायक यातायात निरीक्षक मार्ग पर कोहरा होने की रिपोर्ट डिपो अधिकारियों को देंगे।
कोहरा होने पर यहां नजदीकी इन स्पॉट पर रुकेंगी रोडवेज बस
- बस स्टेशन
- पुलिस स्टेशन
- पुलिस चौकी
- परिवहन निगम द्वारा ढाबा
- पेट्रोल पंप
- टोल
मैक्सिमम टेम्प्रेचर
23.8 डिग्री सेल्सियस
9.9 डिग्री सेल्सियस