रॉन्ग साइड में सबसे अधिक चालान
शहर में जहां पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूल्स का सख्ती से पालन करने को लेकर आए दिन अभियान चलाए जा रहे हैं, लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है। वहीं इन नियमों को तोडऩे वालों की संख्या भी कम नहीं है। इसका अंदाजा ट्रैफिक चालान का रिकार्ड देखकर लगाया जा सकता है। इस दौरान शहर वाले जिन नियमों को सबसे ज्यादा तोड़ते हैं उनमें से एक रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना भी शामिल है।
लगता है रोड पर जाम
रॉन्ग साइड वाहन चलाना न केवल जाम की वजह बनता है, बल्कि लोग अपनी जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं। पिछले एक महीने में ट्रैफिक पुलिस ने 32,000 वाहनों के चालान किए हैं, जिसमें सबसे अधिक चालान करीब 9 हजार वाहनों का चालान केवल रॉन्ग साइड चलने के चलते हुआ है। वहीं, रोड सेफ्टी लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को अवेयर किया जाता है, इसके बाद भी रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों की संख्या अधिक है।
ट्रैफिक पुलिस का नहीं है डर
शहर में दर्जनों ऐसे रूट हैं जहां रॉन्ग साइड चलने से रोकने के लिए ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से सिकंदरा चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, बल्केश्वर, लोहामंडी, बोदला चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। उस दौरान सैकड़ों लोगों का चालान भी किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी लोग इन स्थानों पर वाहन दौड़ाते नजर आते हैं। रॉन्ग साइड चलने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पिकेट भी तैनात किए हैं। इसके बावजूद चालक उनके सामने से ही निकल जाते हैं।
वाहन चालकों को नहीं पता चालान
रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले अधिकतर वाहन चालाकों को इस बात की जानकारी नहीं कि उन्हें रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर पांच हजार रुपए जुर्माना देना पड़ सकता है। टै्रफिक पुलिस कर्मी अधिकतर ऐसे लोगों को हिदायत देकर छोड़ देते हैं, फिर से रॉन्ग ड्राइव करने पर चालान कर दिया जाता है।
शॉर्ट कट के लिए लेते हैं रॉन्ग ड्राइव
शॉर्ट कट के चलते लेते समय लंबी दूरी से बचने और जल्दी पहुंचने के चलते अक्सर वाहन स्वामी शॉर्ट कट लेते हुए रॉन्ग साइड का यूज करते हैं, जिससे न केवल वे ट्रैफिक जाम बल्कि हादसों को भी दावत देेते हैं।
गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले लोगों का चालान भी किया जा रहा है। लोगों से अपील भी की जा रही कि वे ऐसा करके हादसों को दावत न दें। इससे जाम के साथ-साथ उनकी जान को भी खतरा रहता है।
अरुण चंद, उपायुक्त ट्रैफिक
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर एक नजर
-एक महीने में किए गए चालान
32,000
-रॉन्ग साइड वाहन चालकों के चालान
9000
-एक दिन मेें रॉन्ग साइड पर चालान
100 से अधिक
-रॉन्ग साइड वाहनों को रोकने के लिए डयूटी
36 पुलिसकर्मी