आगरा(ब्यूरो)। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि स्वनिधि योजना में पात्र व्यक्ति को बिना गारंटी के 50 हजार रुपए का लोन दिया जाता है। पहले चरण में 10 हजार रुपए का लोन दिया जाता है। समय पर भुगतान करने पर सब्सिडी दी जाती है। इस योजना को महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा लोन है, जिसे लेने के लिए किसी की गारंटी की आवश्यकता नहीं है।
गारंटी की नहीं होती जरूरत
पात्र व्यक्ति को बिना किसी की गारंटी के लोन दे दिया जाता है। इस योजना में लोन लेने के बाद कोई भी व्यक्ति सम्मान के साथ रोजगार शुरू कर सकता है। कार्यक्रम संयोजक महामंत्री हेमंत भोजवानी, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, प्रदीप अग्रवाल, शरद चौहान, पार्षद अमित पटेल, पार्षद जयदीप सोनकर, पार्षद गुड्डू मेनन, बद्री प्रसाद माहौर, हेमा चौहान, रवि दिवाकर, सुनील करमचंदानी आदि मौजूद रहे।
भटकते रहे लोग
लाल मस्जिद बल्केश्वर की विमला देवी, मऊ भैंरो के जितेंद्र ङ्क्षसह, नुनिहाई की शिवानी, बोदला पुरानी आबादी के शामू ने बताया कि घंटों से पंजीकरण कराने के लिए परेशान हैं। कोई भी कर्मचारी कैंप में पंजीकरण करने के लिए उपस्थित नहीं था। भाजपा नेता प्रमाण पत्र बांटकर चले गए।