आगरा (ब्यूरो)। सांसद खेल स्पर्धा के तहत आयोजित हुई मिनी मैराथन में शहर के युवा से लेकर बुजुर्ग तक उत्साह के साथ दौड़े। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा के सांसद प्रो। एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम के लिए रवाना किया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि आज इतने प्रतिभागियों की उपस्थिति से ऐसा आभास हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा है, वो अब पूरा होता दिख रहा है। आगामी ओलंपिक खेलों में देश के अधिकाधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन से प्रत्येक प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करें और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि पहले ओलंपिक में एक-दो मेडल मिला करते थे, इस बार स्वर्ण पदक के साथ-साथ अन्य पदक भी खिलाडिय़ों द्वारा टीम के साथ एकल प्रतियोगिताओं में प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि आज जो खिलाड़ी जनपद स्तर पर खेल रहे हैं, उन्हीं में से कई ऐसे खिलाड़ी निकलकर आएंगे जो प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
आगे भी होंगे इस तरह के आयोजन
आगरा के सांसद और केन्द्रीय विधि व न्याय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में संपन्न हो रही खेल प्रतियोगिता से पहले आयोजित मिनी मैराथन रन फॉर ग्रीनरी के प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी गई। मिनी मैराथन समापन स्थल पर पांच हजार से अधिक पौधों का भी वितरण किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को आगे भी किया जाएगा, जिससे खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिलता रहे। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों सहित विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरण और सर्टिफिकेट का वितरण 24 नवंबर को किया जाएगा। उक्त अवसर पर केंद्रीय मंत्री द्वारा पौधरोपण भी किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टॉलों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री समाज कल्याण डॉ। जीएस धर्मेश, एसटी-एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ। रामबाबू हरित, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, योगेन्द्र उपाध्याय, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि उपस्थित रहे।