प्रियंका सिंह

आगरा: भारत हमेशा से विभिन्नता में एकता को दर्शाता राष्ट्र रहा है.्र इसको कभी सोने की चिडिय़ा तो कभी भारत के नाम से पुकारा। इस बार हम अपने भारत देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। अंग्रेजी से आजाद हुए हमें 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दिन को खास मनाने के लिए लोगों ने हफ्तेभर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर लगा डीपी
आजादी के रंग से कोई अछूता न रह जाए इस लिए लोग न केवल 15 अगस्त को केसरिया, सफेद और हरी रंग की डे्रस को पहनकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना चाह रहे हैं। यही कारण है कि अब लोगों में तिरंगे वाली डीपी लगाने की भी होड़ लग चुकी है। किसी ने फेसबुक तो किसी ने व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपी लगाना शुरू कर दिया है।

लोगों को भी कर रहे जागरूक
व्हाट्सएप और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगा वाली डीपी खुद तो लगा ही रहे हैं वहीं साथ में एक मैसेज अपने दोस्त और सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करके लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।


मोदी ने दिखाई दांडी मार्च को हरी झंडी
हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की उलटी गिनती शुरू करती है और 15 अगस्त, 2023 को एक वर्ष के बाद समाप्त होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च, 2021 को साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से 'दांडी मार्चÓ को हरी झंडी दिखाकर 'आजादी का अमृत महोत्सवÓ का उद्घाटन किया। यह समारोह स्वतंत्रता की हमारी 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले शुरू हुआ और 15 अगस्त, 2023 को समाप्त होगा।

25 दिन में तय करेंगे 241 मील का रास्ता
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस पद यात्रा का नाम फ्र ीडम मार्च होगा। फ्र ीडम मार्च में 80 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। जो गांधीजी की दांडी यात्रा से इंस्पायर है गांधी जी ने नमक कानून तोडऩे के लिए दांडी यात्रा की उसमें भी उनके साथ 80 लोगों ने ही भाग लिया था। और दांडी यात्रा की तर्ज पर ही अमृत महोत्सव को 12 मार्च को प्रारंभ किया गया। जिसमें दांडी यात्रा की तरह 25 दिन में 241 मील का रास्ता ये यात्री 5 अप्रैल को पूर्ण कर लेंगे।

हो रहे हैं तरह-तरह के कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्कूल, कॉलेज समेत सामाजिक संस्थाएं भी महोत्सव को मनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। कहीं पेटिंग तो कहीं तिरंगा मेकिंग समेत स्लोगन और भाषण प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताएं कराई जा रहे हैं