आगरा। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर और करोड़ों की संपत्ति के मालिक यादव सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता के खिलाफ कुर्की वारंट लेकर पहुंची एसटीएफ, सीबीआई और ईडी की टीम ने देवरी रोड स्थित यादव सिंह की कोठी पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिसा। इस संबंध में इंस्पेक्टर सदर सलीम खान ने बताया कि एसटीएफ के निरीक्षक हरी सिंह और नरपत सिंह दिल्ली से कुर्की वारंट लेकर आए थे। इस दौरान टीम में अन्य सदस्य भी शामिल थे।
19.92 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
ईडी ने अभी तक यादव सिंह की करीब 19.92 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया। जब्त की गई संपत्तियों में यादव सिंह की तीन निर्माण कंपनियां और उनकी पत्नी के मालिकाना हक वाली एक फर्म शामिल है। गौरतलब है कि यादव सिंह के पास अकूत संपत्ति होने के पुख्ता सबूत मिले थे। यादव सिंह पर तमाम प्रोजेक्ट्स को करोड़ों रुपए लेकर उन्हें पास कराने सहित बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में कमीशन लेने का आरोप है.यादव सिंह का मामला सबसे पहले वर्ष 2014 में सामने आया था, जब उनके घर आयकर विभाग ने छापा मारा था, लेकिन 2015 में जब दोबारा आयकर विभाग ने उनके घर छापा मारा तो उनके घर से 10 करोड़ रुपए नगद व दो किलो सोना बरामद हुआ।