आगरा। शादियों के सीजन में बच्चा गैंग सक्रिय हो जाता है। गैंग में महिला-पुरुष मिलकर निकलते हैं। होटल या अन्य स्थानों पर आयोजित शादी के कार्यक्रम में मेहमान बनकर शामिल हो जाते हैं। इस दौरान वह पार्टी वीयर डे्रस पहनकर अपना हुलिया ऐसा बनाते हैं कि वर या वधू पक्ष के लोग उन्हें मेहमान समझकर उनकी गतिविधियों पर ध्यान नहीं देते हैं। इस दौरान ट्रेंड किए गए बच्चे शादी समारोह से बैग पार कर देते हैं। जब तक पीडि़त व्यक्ति को अपने वारदात की जानकारी होती है, तब तक वह दूर जा चुके होते हैं।
दुल्हा-दुल्हन के आसपास नजर
पार्टी वीयर डे्रस पहनकर शादी में शामिल होने वाले बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा पूरी तरह ट्रेंड किया जाता है। इससे वारदात के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो, दौडऩे में भी ऐसे बच्चों को महारथ हासिल होती है। मैरिज हॉल या गली-मोहल्लों मेें शादी होने वाली शादियों में ये सक्रिय रहकर गहने वाले बैग पर निगरानी रखते हैं। इसी का फायदा उठाकर दूल्हा-दुल्हन के आसपास मंडराते रहते हैं और उनके गिफ्ट या गहनों पर नजर रखते हैं। यह गैंग भरतपुर, राजस्थान और एमपी का होता है।
महिला-पुरुष भी हैं गैंग में शामिल
शादी समारोह में वारदात को अंजाम देने वाले बच्चों के साथ बड़े लोग भी शामिल होते हैं, वह चोरी में सफलता मिलने के बाद चोर और बैग को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं। अगर, चोरी करते समय बच्चा पकड़ा जाता है तो वह पहले भाग जाते हैं, वे जानते हैं कि बच्चे के साथ कोई मारपीट नहीं करेगा।
शादी के समय बरतें सावधानी
-मैरिज होम में वेडिंग सेरेमनी से पहले उसके सीसीटीवी भी चेक कर लें
-शादी मेें कोई संदिग्ध या अंजाम व्यक्ति दिखे, तो सतर्क हो जाएं
-अनजान बच्चों की टोली नजर आए तो इग्नोर न करें।
-कोई अंजाम बच्चा बैग के साथ नजर आए तो टोकें
पूर्व में मैरिज हॅाल में वारदात
29 नवंबर 2021
-सिकंदरा स्थित मधु रिजॉर्ट में शादी के दौरान बीस लाख के गहनों भरा बैग, एक लाख की नगदी पार, बैग दुल्हे के पिता के पास था।
21 दिसंबर 2021
अग्रवन से शातिर चोरों ने दस लाख रुपए के जेवर पार करके शातिर ले गए थे, जब सीसीटीवी में देखा तो बच्चे द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था।
24 अप्रैल 2022
फतेहाबाद रोड स्थित शहर के बड़े होटल से गहनों भरा बैग पार, चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद, ताजगंज थाने में दर्ज कराई एफआईआर
24 अप्रैल 2022
-दवा व्यापारी की बेटी के शादी में आए शातिरों ने गहने और लिफाफों से भरा बैग पार कर दिया, पुलिस कंप्लेन के बाद मामले की जांच में जुटी है।
अनजान लोगों से रहें अलर्ट
शादी में आने वाले अंजान लोगों और बच्चों पर नजर रखनी चाहिए, गैंग की नजर बैग लिए लिफाफे लेन-देन करने वाले पर रहती है। वहीं दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता या रिश्तेदार होते हैं, गैंग में शामिल बच्चे इन्हीं लोगों के आसपास मंडराते हैं। मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते हैं।
अनजान लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। चोरी को अंजाम देने वाले गैंग को ट्रैस किया जा रहा है। पूर्व में वारदात को अंजाम देने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। रविवार एक होटल और मैरिज हॉल में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।
-सुधीर कुमार, एसएसपी