आगरा (ब्यूरो)। पीडि़त समीर ने पुलिस को सूचना दी कि बुधवार शाम को वो लखनपुर चौराहे पर खाना खाने गया था, तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आए और तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। इस संबंध में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में चौराहे पर चैकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि लखनपुर से लूट करने वाले दो आरोपी सुनारी चौराहे की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने जेसीबी चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को एक बाइक दिखाई दी, पुलिस टीम को देख वो यूटर्न लेने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर हिरासत में ले लिया।
घेराबंदी कर किया अरेस्ट
पुलिस की घेराबंदी देख बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बचाव में पुलिस की ओर से भी जवाबी फायर किया गया। चोरों ओर से उनको घेर का गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से पुलिस ने तलाशी लेने पर लूट का मोबाइल और एक तमंचा, कारतूस बरामद किया गया।
#Agra थाना सिकंदरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार। #AgraNews pic.twitter.com/X7oeRr7bYA
— inextlive (@inextlive) November 24, 2022
आज फिर लूट का था इरादा
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दोनों मिलकर अपनी इसी मोटर साइकिल से शाम के समय सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करते हैं। आज भी हम दोनों सिकंदरा क्षेत्र में चोरी व लूट करने के इरादे से आए थे। जब दोनों लखनपुर चौराहे पर पहुंचे, वहां पर एक लड़का मोबाइल से बात कर रहा था। दोनों ने तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया।
पूर्व में भी कर चुके हैं लूटपाट
उसके बाद भाग कर जऊपुरा ठेके के पीछे खाली जगह खंदी में अपनी मोटर साइकिल ले जाकर छिप गए। जब रोड व आसपास शांति हो गई तब हम लोग निकलकर भागने की कोशिश कर रहे थे, गिरफ्तार आरोपी दीपक ने बताया कि वो पहले भी लूटपाट कर चुका है। लूटे माल को राह चलते लोगों को बेच दिया करता था। आरोपी पर थाना फतेहपुर सीकरी में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। थाना प्रभारी आनंद शाही ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
-दीपक उर्फ दीपू पुत्र राकेश निवासी लोहकरेरा थाना सिकंदरा
-सनी पुत्र राकेश निवासी लोहकरेरा थाना सिकंदरा
बरामदगी
-एक मोबाइल फोन
-एक तमंचा 315 बोर
-खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस
-लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक