आगरा. डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नकल में पकड़े गए तीन स्टूडेंट्स पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों स्टूडेंट्स एफएच मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल के स्टूडेंट्स हैं। तीनों स्टूडेंट्स को एग्जाम में नकल करते पकड़ा गया था।
टी शर्ट में छुपी थी इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइज
खंदारी कैंपस में 26 फरवरी को आईईटी संस्थान में एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल पार्ट टू बैच वर्ष 2016 की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। प्रथम पाली 10 से एक बजे का समय रखा गया था। एग्जाम के दौरान एक स्टूडेंट्स द्वारा अनुचित हरकत करते देखा गया, इसके बाद तलाशी ली गई, जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने कपड़ों में वेस्ट, टी शर्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र, बैटरी, ब्लूटूथ व सिम कार्ड चिपकाया हुआ था। वहीं परिसर के बाहर अज्ञात व्यक्ति उनकी सहायता कर रहे थे।
एफएस मेडिकल कॉलेज के तीनों स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स फिरोज खान, सचिन और राहुल बाबा के पास से नकल सामग्री पाई गई, तीनों स्टूडेंट्स फिरोजाबाद के एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला के हैं। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव की तहरीर पर आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। कुलपति विनय कुमार पाठक ने बताया कि नकल के रैकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा। इस मामले मेें जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।