आगरा(ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। बाजारों को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री घोषित किया जा रहा है। आरंभ 2.0 के बीच खेरिया मोड़ स्थित अजीत नगर गेट के बाद गुरुवार को छीपीटोला बाजार को प्लास्टिक फ्री घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने बताया कि आगरा के छीपीटोला मार्के ट के व्यापारियों ने बताया था कि वह अपने बाजार को प्लास्टिक मुक्त करना चाहते हैं। मार्केट में करीब 212 दुकानें हैं। व्यापारियों द्वारा इन सभी दुकानों को पॉलिथिन और प्लास्टिक फ्री करने के कदम में अच्छी पहल की गई है।

समाज में जाता है अच्छा संदेश
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि जब जनता की तरफ से प्लास्टिक की रोकथाम के लिए पहल की जाती है, तो समाज में भी अच्छा संदेश जाता है। लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक होते हैं। क्योंकि प्लास्टिक को रोकने के लिए बनाए गए नियम तब तक प्रभावी नहीं हो पाएंगे, जब तक जनता खुद से इन नियमों का पालन ना करे।

अभियान में ही दिखता है असर
नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए शहर में कई बार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है। प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई भी की गई है। लेकिन अधिकतर देखा गया है कि कुछ समय तक नगर निगम के अभियान का अच्छा खासा असर बाजार में देखने को मिलता है। कुछ दिन बाद फिर से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग व्यापारियों दुकानदारों, ठेला धकेल वालों व लोगों द्वारा किया जाने लगता है।

लोग अपने साथ थैला लेकर आएं बाजार
बाजार में ठेला धकेल लगाने वाले लोगों का कहना है कि प्लास्टिक की जगह पर पॉल्यूशन फ्री कैरी बैग प्रयोग किए जा रहे हैं। लेकिन इनकी कीमत पॉलिथिन से काफी ज्यादा है। ग्राहकों को अगर सामान के साथ कैरी बैग का पैसा लगा कर देते हैं, तो ग्राहक आनाकानी करते हैं। वहीं उन्होंने ग्राहकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह लोग जब भी सामान लेने निकले तो अपने घर से कपड़े का थैला लेकर आए। जिससे उन्हें कैरी बैग खरीदने के लिए एक्स्ट्रा पैसे ना खर्च करने पड़े। इस अवसर पर पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडेय, जेडएसओ अमान शाहिद, पार्षद जयदीप सोनकर, एसएफआई योगेंद्र कुशवाहा, प्रवीन जैन, ब्रांड एम्बेस्डर आनंद राय व क्षेत्रीय व्यापारी मौजूद रहे।

छीपीटोला बाजार को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त घोषित किया गया है। लोगों से अपील है कि वह खरीदारी करने निकलें तो कपड़े का थैला साथ रखें।

सुरेंद्र प्रसाद, अपर नगरायुक्त, नगर निगम