आगरा(ब्यूरो)। बुधवार को एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर युवक के कार ड्राइव करने का वीडियो है। वीडियो में ट्रेन खड़ी नजर आ रही है। बेंच पर और जमीन पर कई यात्री बैठे हैं। यह वीडियो रील बनाने के लिए शूट किया गया। दो दिन पहले इसे एक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी किया गया। मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दिए गए। वीडियो जहां बनाया गया, वहीं सामने आरपीएफ की चौकी है। जीआरपी भी तैनात रहती है। बाद में सोशल मीडिया अकाउंट से ये पोस्ट हटा दी गई। वीडियो में नजर आ रही कार का नंबर यूपी 80 एफजे 0079 है। इसके ओनर का नाम सुनील है। वह शहर के रामनगर जगदीशपुरा का रहने वाला है। कार के ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मामले में आरपीएफ चौकी पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ, रेलवे