जल्दी दी जा सकती है थेरेपी
उन्होंने बताया कि इस तरह की सर्जरी को फ्र टिशू ट्रांसफर या फ्र फिबूला फ्लेप रिकंस्ट्रक्शन भी कहा जाता है। इस तरह से कैंसर रिकंस्ट्रक्शन करने से मरीज को जल्दी रेडिएशन थेरेपी और अन्य थेरेपी दी जा सकती है। सर्जरी को करने से मरीज के चेहरे पर किसी भी तरह की विकृति नहीं होती जोकि अक्सर कैंसर ग्रसित जबड़ा निकालने पर देखी जाती है।
की गई प्लास्टिक सर्जरी
ऑपरेशन के दौरान ईएनटी विभाग के डॉ। अखिल प्रताप सिंह ने सबसे पहले व्यक्ति के कैंसर ग्रसित जबड़े को हटाया। उसके बाद प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ। प्रणय सिंह चकोटिया ने मरीज के जबड़े का पुनर्निर्माण किया। डॉ। अर्पिता सक्सेना ने एनेस्थीसिया दिया। इस तरह के ऑपरेशन में एनेस्थीसिया देना एक कठिन कार्य होता है।
इन वजहों से फैलता है कैंसर
डॉ। प्रीति भारद्वाज ने बताया कि मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण तंबाकू का सेवन है। खैनी, पान मसाला आदि तंबाकू के अलावा बीड़ी, हुक्का, सिगरेट आदि के इस्तेमाल से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। तंबाकू वाले मंजन का इस्तेमाल भी कैंसर होने की संभावना बढ़ाता है। तंबाकू और शराब दोनों का एक साथ सेवन करने से कैंसर के खतरे कई गुना बढ़ जाते हैं।
नुकीले दांत हों तो भी हो जाएं सावधान
नुकीले दांत से बार-बार गाल में चोट लगने से से भी कैंसर का खतरा बढ़ता है। नियमित जीवन शैली अपनाने, खाने में पौष्टिक आहार का सेवन करके व योग, नियमित व्यायाम करके मुंह के कैंसर से बचा जा सकता है।
मेडिकल कॉलेज में एक कैंसर मरीज के जबड़े का ऑपरेशन किया। पैर की हड्डी से दोबारा जबड़ा रिकंस्ट्रक्ट किया।
- डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएनएमसी
-----------------
इन कारणों से होता है कैंसर
- तंबाकू का सेवन करने से
- स्मोकिंग करने से
- खैनी इत्यादि खाने से
- नुकीले दांतों से बार-बार मसूड़े छिलने से
-------------
आगरा में बढ़ रहा तंबाकू का सेवन
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के अनुसार आगरा में 8.9 परसेंट 15 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं तंबाकू उत्पादों का सेवन करती हैैं। वहीं 15 वर्ष से अधिक उम्र के 46.1 परसेंट पुरुष तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैैं। 20.9 परसेंट 15 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष शराब का सेवन करते हैैं और 0.6 परसेंट 15 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं भी शराब का सेवन करती हैैं।
-------------
46.1 परसेंट पुरुष करते हैैं तंबाकू का सेवन आगरा में
8.9 परसेंट महिलाएं करती हैैं तंबाकू का सेवन आगरा में
20.9 परसेंट पुरुष करते हैैं शराब का सेवन
0.6 परसेंट महिलाएं करती है शराब का सेवन
------------