आगरा(ब्यूरो)। जिले में कुल 49.03 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसमें चार विकास खंड के छह स्थानों पर मियावाकी पद्धति से पौधे रोपे जाने हैं। छलेसर के डंङ्क्षपग ग्राउंड पर नंदन वन और फतेबाहाद के मुटावाई में आयुष वन के लिए पौधे रोपे जाएंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएफओ आदर्श कुमार ने बताया कि पौधे को रोपने के साथ ही उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ब्लॉक पौधों की संख्या
बिचपुरी- 71,373
जगनेर- 78,074
खेरागढ़- 85,833
पिनाहट- 87,412
अकोला- 89,621
खंदौली- 98,243
सैंया- 1,05,936
जैतपुर कला-1,08,826
एत्मादपुर-1,13,093
अछनेरा-1,28,132
बाह-1,28,284
बरौली अहीर-1,30,735
शमसाबाद-1,41,247
फतेहपुर सीकरी-1,55,353
फतेहाबाद-1,86,959
कुल-17,09,120

मियावाकी पद्धति से पौधरोपण
सैंया-28,781
अछनेरा-33,736
एत्मादपुर-57,561
फतेहाबाद-57,561
कुल 1,77,638

विभाग-पौधों की संख्या
उच्च शिक्षा-27,021
आवास विकास-28,444
पर्यावरण-34,000
राजस्व-1,77,638
उद्यान-2,02,657
पंचायती राज-2,06,348
नगर विकास-2,19,545
कृषि-3,29,317
वन-10,56,771
ग्राम्य विकास-17,09,120

ऐसे करेंगे निगरानी
पौधरोपण को हरितिमा एप पर अपलोड करना आवश्यक है इसके बाद संबंधित विभाग को जियो टैट भी कराना जरूरी है।

ये विभाग भी करेंगे पौधरोपण
गृह, ऊर्जा, श्रम, रेशम, रेलवे, उद्योग, जलशक्ति, प्राविधिक, माध्यमिक शिक्षा, सहकारिता, परिवहन, पशुपालन, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा और लोक निर्माण

49,03,560
कुल पौधों का होगा रोपण

41,65,884: आज रोपेंगे पौधे
17,09,120: मनरेगा से
1,77,638: मियावाकी पद्धति से

-------------------------------

पौधे को रोपने के साथ ही उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आदर्श कुमार, डीएफओ