आगरा। बता दें कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रभाव व पॉलीथिन के प्रयोग को लेकर दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने डॉट यूज प्लास्टिक नामक शीर्षक से कैंपेन चलाया था। जिला प्रशासन ने दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट के कैंपेन का संज्ञान लेते हुए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
29 जून से 3 जुलाई तक चलेगा अभियान
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जिला प्रशासन अन्य सभी विभागों के सहयोग से 29 जून से 3 जुलाई तक अभियान चलाएगा। इसमें सार्वजनिक स्थानों बस स्टॉप, मार्केट, रेलवे स्टेशन, मंडी, कार्यालय परिसर, शैक्षणिक संस्थान,खाली पड़ी जमीन, नदी नाले आदि स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन को इकट्ठा कर उसको रीसाइकिल कराया जाएगा। साथ ही लोगों को अवेयर किया जाएगा। इसके लिए डिजिटल माध्यम का भी सहारा लिया जाएगा। इसको प्रतिबंधित करने के लिए पूरी तरीके से लोगों को अवेयर किया जाएगा। इस दौरान वीसी में एडीएम एफआर, यशवर्धन श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अतुल भारती समेत अन्य मौजूद रहे।