एक करोड़ से ज्यादा है जमीन की कीमत
शाहगंज क्षेत्र के पथौली गांव में रहने वाले राकेश शर्मा का खेत और जमीन बेचने को लेकर पत्नी अनीता से विवाद चल रहा था। जमीन की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। अनीता यह कहकर जमीन बेचने का विरोध करती थी कि सारा पैसा नशे में उड़ा देगा। इसी विवाद में दो साल पहले राकेश शर्मा अलग हो गया और सुचेता गांव में रहने लगा। अनीता अपने छोटे बेटे अर्जुन के साथ रहती थीं और दूध बेचने का काम करती थीं। अर्जुन ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे पिता घर पर आए। पूछने पर कहने लगे कि कुछ काम है। इसके बाद वह घर के बराबर में बने पशुओं के बाड़े में सोने चला गया। मां भी सोने चली गईं। रात दो बजे मां की चीखें सुनकर आंख खुली, भागकर कमरे में पहुंचा तो उन्हें लपटों में घिरा देखा। कमरे में रखा सामान भी जल गया था और पेट्रोल की गंध फैली थी। उसे देख पिता भाग गए। आग बुझाकर वह मां को एसएन इमरजेंसी लेकर गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अर्जुन का आरोप है कि पिता ने पेट्रोल डालकर उसकी मां को ङ्क्षजदा जला दिया। घर में दो कट्टियां मिली हैं, जिनसे पेट्रोल की गंध आ रही है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका चेहरा और हाथ भी झुलसा है। वहीं राकेश शर्मा का कहना है कि पत्नी कैसे जली, उसे नहीं पता। उसे बचाने के दौरान वह भी झुलस गया।
मान जा, वर्ना एक महीने में निपटा दूंगा
राकेश पत्नी से अक्सर यह कहता था कि मान जा, वर्ना एक महीने में निपटा दूंगा। भूमि और भूखंड बेचने से मना करने पर राकेश ने पत्नी को धमकी दी थी। उस समय पत्नी और बेटे अर्जुन को लगा था कि पिता झगड़े के बाद हर बार की तरह धमकी दे रहे हैं। परिजनों ने बताया कि राकेश की हरकतों से परिवार ही नहीं, गांव वाले भी परेशान थे। उस पर कई केस दर्ज हैं। कोई कुछ कहता तो पत्नी को आगे कर देता था। उसकी इस हरकत का पत्नी अनीता और बेटे अर्जुन ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया। वह पत्नी पर जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा था। पत्नी और बेटे ने स्पष्ट मना कर दिया था।
पूरे घर को जलाने की थी साजिश
पुलिस को मौके से पेट्रोल के दो खाली गैलन मिले हैं। कमरे में रखी एक बाइक भी जली मिली। माना जा रहा है कि राकेश पूरे घर को जलाने की साजिश रचकर आया था। जिससे कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सके। गांव वालों का यह हादसा लगे।