आगरा(ब्यूरो)। नींव को दीमक होंगे किंतु से एक्टिव साइबर क्रिमिनल्स अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन इस बार बीटेक पास दो सगे भाइयों ने कंटेंट चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है। स्टार इंडिया के चैनल कंटेंट, मूवी, सीरियल, वेबसीरीज आदि को टेलीग्राम, टोरंट व विडमेट के जरिए से डाउनलोड कर थर्ड पार्टी एप पर लाइव स्ट्रीमिंग से लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर को साइबर क्राइम सेल, शाहगंज पुलिस ने अरेस्ट किया है।

आईआईटी जोधपुर से हैं बीटेक पास
पीडि़त हेमंत टंडन स्टार इण्डिया कंपनी, ब्लू आईकन इंवेस्टीगेशन सर्विसेस रूप नगर पंजाब के द्वारा अवगत कराया कि सुपरमेट एप्लीकेशन, ड्रिमिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी जिसका डायरेक्टर आकाश दीक्षित, आशीष दीक्षित हैं, दोनों सगे भाई हैं। वे आईआईटी जोधपुर से बीटेक पास आउट हैं। उनके द्वारा सुपरमेट एप तैयार किया गया, जिसके जरिए लोगों को कंटेंट दिखाने का कार्य किया जा रहा है। वह इसका रुपया भी वसूलते हंै।

लाइव स्ट्रीमिंग के नाम पर लाखों रुपए ठगे
आकाश दीक्षित की ओर से फर्जी तरीके से थर्ड पार्टी एप को गोडेडी से रजिस्टर्ड व क्लाउड फिलेयर सर्वर के जरिए से वनटाइम 478 व 978 रुपए लेकर लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन लेकर स्टार इण्डिया कंपनी की अधिकृत मूवी, सीरियल, वेब सीरीज आदि को टेलीग्राम, टोरंट व विडमेट के जरिए से डाउनलोड कर थर्ड पार्टी एप पर लाइव स्ट्रीमिंग से दिखाते थे। इसी के तहत लाखों की ठगी करते थे। इसकी सब्सक्रिप्शन राशि ऑनलाइन उपरोक्त फर्म ड्रेमेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के वीपीए में ली जा रही थी।

सब्सक्रिप्शन के नाम पर वसूलते थे चार्ज
इस फ्रॉड की जांच साइबर क्राइम सेल द्वारा पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम के निर्देशन में की गई। जांच के दौरान उपरोक्त सुपरमेट एप्लीकेशन, ड्रिमिस्टेक प्रा। लि। नामक कंपनी जिसका सीआईएन है, डायरेक्टर आकाश दीक्षित और आशीष दीक्षित के पतों की जांच की गई, जोकि मुरली विहार थाना शाहगंज के पाए गए, इसमें जांच के दौरान पाया गया कि राजोरपेय, पेमेंट गेटवे के जरिए से सब्सक्रिप्शन के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है, जिसकी केवाईसी रजिस्ट्रेशन से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।

सोशल मीडिया पर करते थे एड
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी आशीष दीक्षित ने बताया गया कि वर्ष 2020 में ड्रीम स्टेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया था, स्ट्रीमिंग के लिए 8 एप, सुपरमेट ऐप के साथ बनाकर अपलोड किए थे, जिस पर करीब 14500 सब्सक्राइबर हैं और बताया कि लाइव स्ट्रीमिंग, मूवी, वेब सीरीज, स्टार इण्डिया के स्पेशल कटेंट-मूवी को में अलग-अलग माध्यम जैसी टेलीग्राम, विडमेट, टोरंट आदि के जरिए से डाउनलोड कर होस्ट सर्कल के सर्वर पर अपलोड करके अपने सब्सक्राइबर, ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराता हूं और बताया कि अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया व एक-दूसरे के जरिए से अपने इन एप की जानकारी देते हैं, ये एप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको अन्य माध्यमों से ग्राहकों, सब्सक्राइबर को एप लिंक, सेटअप फाइल उपलब्ध कराते है।

वीआईपी प्लान में एक मुश्त राशि
इसको ग्राहक, सब्सक्राइबर अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफिकेशन के बाद उनको सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इसके बदले एप के माध्यम से वीआईपी प्लान एक मुश्त राशि, सुविधा शुल्क रुपए जीवन भर 478 रुपए तथा गोल्ड प्लान 978 रुपए मे जीवन भर की थी, जिसकी राशि हम अपने सब्सक्राइबर से राजोरपेय पीजी के जरिए कंपनी के ड्रीमस्टैक सेंटलमेंट बैंक खाते मे लोगों को परलोभन देकर जमा कराते हैं।

कंपनी के खाते में आए 67 लाख रुपए
ग्राहकों से सब्सक्राइबर कर अब तक कंपनी के खाते मे लगभग 67 लाख रुपए आए हैं। जिसको जांच के दौरान फ्रीज करा दिया गया है, साइबर प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि आरोपियों के खाते में अभी 6 लाख रुपए होल्ड हैं।

गिरफ्तार किया गया आरोपी
-आशीष दीक्षित पुत्र हरिओम, निवासी मुरलीविहार, थाना शाहगंज आगरा, उम्र 25 वर्ष.

अब तक बरामदगी
-मोबाइल फोन, एक (कीमत करीब एक लाख रुपए)
-मेकबुक, एक, (कीमत करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपए )

आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
-धारा 420, 66सी, 66डी, आईटी एक्ट व 63 कॉपीराइट एक्ट कमिश्नरेट आगरा.

खुलासा करने वाली साइबर टीम
सुल्तान सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल, समरेस कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, अरविन्द तोमर, निरीक्षक अपराध थाना शाहगंज, उनि सुबोध मान साइबर सेल, सनी कुमार,
विजय तोमर, मनोज कुमार, आरक्षी अविनाश कुमार.


स्टार इंडिया के चैनल कंटेंट, मूवी, सीरियल, वेबसीरीज को टेलीग्राम, टोरंट व विडमेट के जरिए से डाउनलोड कर थर्ड पार्टी एप पर लाइव स्ट्रीमिंग से लाखों रुपए ठगी करते थे। खाते में छह लाख रुपए फ्रिज कराए गए हैं।
- सत्यनारायण, अपर पुलिस आयुक्त