आगरा(ब्यूरो)। रक्षाबंधन के बाजार में कुछ ही दिन रह गए हैैं। ऐसे में बाजारों में राखी का बाजार सज गया है। बाजार में सुंदर-सुंदर राखियां आई हुई हैैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इन्हें खूब पसंद कर रहे हैैं। राखी व्यवसाई मनीष कुशवाह बताते हैैं कि इस वक्त बाजार में राखियों का नया स्टॉक आया है लेकिन कई लोग चंद्रयान की राखी मांग रहे हैैं। लेकिन बाजार में अभी इसका स्टॉक नहीं आया है। लेकिन इस बार मोदी जी की राखी आई है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैैं।
छोटा भीम अभी भी हिट
मनीष बताते हैैं कि बच्चों के लिए बाजार में काफी वैरायटी आई है। लेकिन छोटा भीम अभी भी सबसे हिट है। छोटा भीम की इस बार कई अलग-अलग वैरायटी आई हैैं। छोटे बच्चों में इनका काफी आकर्षण है। इसके साथ ही निंजा हथौड़ी, स्पाइडरमैन, डोरेमोन की राखियां भी कस्टमर्स को काफी आकर्षित कर रही हैैं। इसके साथ ही तिरंगे धागे वाली राखियां भी बाजार में खूब धूम मचा रही हैैं।
चाइनीज राखी का बॉयकॉट
राखी कारोबारी बंसल बताते हैैं कि इस बार बाजार से चाइनीज राखी पूरी तरह से बाहर हैैं। व्यापारियों ने इनका बॉयकॉट कर दिया है। अब बाजार में केवल भारतीय स्वदेशी धागों की राखियां मिल रही हैैं। हम उन्हीं को सेल कर रहे हैैं। ज्यादा कस्टमर्स सूती के धागों वाली राखियों को ही पसंद कर रहे हैैं।
ऑनलाइन मिल रही चंद्रयान राखी
व्यापारियों का कहना है कि चंद्रयान अभी ट्रेंड में आया है और राखियों का स्टॉक पहले से ही व्यापारियों पर आ चुका था। ऐसे में चंद्रयान की राखी बाजार में कम ही मिल रही है लेकिन ऑनलाइन माध्यम से कई जगह पर चंद्रयान वाली राखी मिल रही है। हमने भी इसके स्टॉक को मंगवाने के लिए ऑर्डर दिए हैैं।
पीएम मोदी ने ग्रीस में किया जिक्र
प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी चंदा मामा को राखी बांधने का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने एथेंस में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए रक्षा बंधन और चंद्रयान-3 मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि हम बचपन से सुनते आए हैं कि चंद्र्रमा को चंदा मामा कहा जाता है। आपने देखा होगा कि चंद्रयान को लेकर कुछ लोग तस्वीर शेयर कर रहे थे कि धरती मां ने अपने भाई चंद्रमा को राखी के रूप में चंद्रयान-3 को भेजा है। चंद्रमा ने देखिए कितने अच्छे तरीके से उस राखी की मर्यादा और सम्मान को रखा। राखी का पर्व भी कुछ दिन में आ रहा है।
यह है राखियों के रेट
डोरेमोन राखी- 30 रुपए
निंजा हथौड़ी राखी- 25 रुपए
छोटा भीम राखी- 45 रुपए
फैैंसी राखी- 60 रुपए
कंगन वाली राखी- 150 रुपए
ब्रेसलेट राखी- 150-200 रुपए
बाजार में राखियों का नया स्टॉक आया है। कस्टमर्स ने इन्हें काफी पसंद कर रहे हैैं, चंद्रयान वाली राखी की डिमांड है। लेकिन इसका स्टॉक आया नहीं है।
- बंसल, राखी विक्रेता
बच्चे छोटा भीम की राखी पसंद कर रहे हैैं। वहीं पीएम मोदी की राखियों की भी काफी डिमांड है। चंद्रयान वाली राखी के लिए हमने ऑर्डर दिया है।
- मनीष,राखी विक्रेता
मैं अपने भाई के लिए राखी खरीद रही हूं। इस बार अपने भाई के लिए चंद्रयान की राखी बांधूंगी। लेकिन अभी वो बाजार में मिल नहीं रही है।
- रानी, कस्टमर