आगरा। बारिश से गुरुवार को दिनभर जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। लगातार बारिश से जलभराव के हालात पैदा हो चुके हैं, विभाग के पास पानी की निकासी के लिए ठोस उपाय नहीं है। पुष्पांजलि हाइट के रहने वाले अनुराग शर्मा ने बताया कि पानी निकालने के लिए गुरुद्वारा के बगल में बने नाले में जोड़ दिया है। जिससे रोड़ का सिकन्दरा तक का भारी मात्रा में पानी आ जाता है। इसलिए बल्देव आशियाना व महरिषिपुरम कॉलोनी में भर जाता है, जिसकी कई बार नगर निगम में भी शिकायत कर दी गई है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मनमानी से बाईपास रोड गुरुद्वारा के पास बने महर्षिपुरम की तरफ नाले का पानी बल्देव आशियाना में फ्लैट में घुस गया जिसमें कई कार डूबी गई। सोसाइटी में रह रहे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लोग घरों में बंद हो गए है।
बिल्डिंग गिरने का सता रहा डर
पानी के निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। लोगों को बिल्डिंग गिरने का डर सता रहा है। नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नाले के पानी निकलने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की जा रही है। सिकंदरा से टीपी नगर तक का पानी आता है इस छोटे से नाले में इसलिए रोड से लेकर कॉलोनी में होकर नाला उफन कर चलता है। पानी से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। शहर भर में जगह-जगह जल भराव होने से शहर वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
टूटी सड़कें दे रही हादसों को न्योता
शहर में सड़कों पर बने गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसमें बरसाती पानी जमा होने से स्थिति काफी खराब हो चुकी है। इन गड््ढों में कई बार दुपहिया वाहन के फंसने से सड़क हादसे होते रहते हैं। कई सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग उस सड़क पर आवागमन के बजाय अन्य वैकल्पिक सड़क का प्रयोग कर रहे हैं। जर्जर सड़कों से इमरजेंसी में गुजरने वाले कुछ लोग जलभराव में गड्ढे नजर नहीं आने पर दुर्घटना का शिकार हो गए।
शहर के सेक्टरों की स्थिति
शहर के सेक्टरों में सड़कों की स्थिति काफी बदतर हो चुकी है। आवास विकास क्षेत्र में जर्जर सड़कें , जलभराव रहा। यमुनापार को जाने वाली सड़कों की हालत भी खस्ता रहा। नुनिहाई रोड पर हाल ही में बनी सड़क अचानक बारिश के चलते धंस गई, इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। रोड पर अचानक गड्ढा होने से वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
शास्त्रीपुरम रोड पर टूटी सड़क से बढ़ रही परेशानी
शहर के कामी रोड पर टूटी सड़क के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस मार्ग से कई गांवों की तरफ रास्ता जाता है। साथ ही सब्जी मंडी में जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग होता है। यहां से सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है, जिसके चलते जर्जर सड़क के हालात बन गए हैं। इससे स्थानीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। शास्त्रीपुरम के देहतोरा रोड पर जलभराव के चलते पानी घरों के अलावा शहर की पॉश कॉलोनी में भी प्रवेश कर गया। इससे दिनभर परेशान रहे लोग अपने घरों से पानी वाहन निकालते नजर आए।
संजय प्लेस में गिरा पेड़, टला हादसा
शहर के कई इलाकों में एक ओर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं संजय प्लेस में सालों पुराना पेड़ गिर गया। इससे पार्किंग में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पालीवॉल पार्क में पेड़ गिरा, वहीं यूनिवर्सिटी परिसर व विजय नगर रोड पर जलभराव के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, रोड पर टूटी सड़क के कारण वहां बारिश का पानी जमा हो गया है। बारिश के पानी के कारण लोगों को आवागमन करने में हादसे का डर सताता रहता है।
सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर नगर निगम का लचर रवैया जिम्मेदार है। इसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे लोगों के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी।
सुमन सुराना, समाज सेवी
संजय पैलेस में भी स्थिति बदतर हो गई है। वहां हर तरफ कीचड़ जमा हुआ है। बारिश के साथ पार्किंग में भी पानी भर गया, इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
निशी मित्तल, संजय पैलेस
शहर के साफ इलाकों में शामिल लॉयर्स कॉलोनी और नगला पति रोड पर कंीचड़ के हालात रहे, इस दौरान आवागमन में खासी समस्या का सामना करना पड़ा।
डौली शर्मा, लॉयर्स कॉलोनी