आगरा(ब्यूरो)। दीपावली बाद लोग प्रदूषण बढऩे से परेशान थे। दो दिन पहले बारिश के बाद प्रदूषण कम हुआ तो ठंड में भी इजाफा हो गया। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों कों आंखों की समस्या सता रही है। जिला अस्पताल में दो दिन से नेत्र रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। रोजाना 500 से अधिक मरीज आंखों की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। मरीज आंख में पानी गिरना और लाली की दिक्कत को लेकर पहुंच रहे हैैं। वह आंख में दर्द की भी समस्या बता रहे हैैं।

वायरल फीवर वाले मरीज भी आ रहे

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ। एके अग्रवाल ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम की शिकायत बढ़ गई है। मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। इससे बच्चों और बुजुर्गों को अब ठंड से बचाना जरूरी है। वायरल फीवर वाले मरीज भी आ रहे हैं। आंखों के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। डॉ। संजीव सक्सेना ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या डबल हो गई है। मोतियाबिंद के मरीज भी बढ़ गए हैं। ठंड के मौसम में आंख से पानी आने की शिकायत अधिक रहती है। मरीजों को परीक्षण के बाद परामर्श और उपचार दिया जा रहा है।

धूल और धुआं से बचें
डॉ। संजीव ने बताया कि मरीज घर से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें। आंख को भी ठंड, धुआं, धूल आदि से बचाएं। अधिक उम्र के मरीजों को खास सतर्कता बरतनी चाहिए। सर्दी-जुकाम की समस्या का असर भी आंखों पर पड़ता है। सर्दी लगने पर आंखें लाल रहना और आंसू आना आम समस्या है।


बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम की शिकायत बढ़ी है। बच्चों और बुजुर्गों को अब ठंड से बचाना जरूरी है। वायरल फीवर वाले मरीज भी आ रहे हैं।
- डॉ। एके अग्रवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल