आगरा(ब्यूरो)। एपी फिज की ओर से आयोजित डांस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक मूव्स दिखाया। इस दौरान मौजूद ऑडियंस भी तालियां बजाकर इनका हïौसला बढ़ाया। बॉलीवुड के गानों पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। एप्पी फिज डांस कंपटीशन में गुलफान खान को बेस्ट डांसर चुना गया और एक हजार रुपए का वाउचर दिया गया।
मार्गो फ्रेश फेस बनीं प्राची
वहïीं मार्गो साबुन की ओर से रैंप वॉक व क्वेश्चन प्रतियोगिता आयोजित की गई। फैशन शो में प्रतिभागियों ने जमकर अपना जलवा बिखेरा। रैंप पर फिल्मी गानों की धुन पर वॉक कर अपनी अदाओं से ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित किया। इसमें प्राची शर्मा मार्गो फ्रेश फेस बनीं। चंचल लोधी फस्र्ट रनरअप रहीं। प्रगति उपाध्याय सेकंड रनरअप रहीं। इन्हें मार्गो की ओर से गिफ्ट हैैंपर दिया गया। बेस्ट सेल्फी लेने के लिए शाहीन अब्बास प्रो-ईज सेल्फी विनर चुना गया। वहीं हïमदर्द साफी की सेल्फी प्रतियोगिता में लता शर्मा विनर रहीं। निर्णायक मंडल में शामिल निशा अब्बास, मीनू कुमारी, रितु गोयल, मिसेज कामिनी ने विनर घोषित किए।
एक्टिविटी में ये रहे मौजूद
हïमदर्द साफी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट फ्रेश एंड क्रेजी में कॉलेज ऑफ फामेसी आगरा की प्रिंसिपल डॉ। रश्मिी त्रिपाठी, सेक्रेटरी रहीस अब्बास, डॉ। साहिल, अंजुल गुप्ता, डॉ। नीरज गुप्ता, अन्नत मित्तल मौजूद रहे। वहïीं एपी फिज और पार्ले एग्रो से राजेंद्र सिंह जादौन, अली मुगल, सीनियर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और मार्केटिंग असिस्टेंड दीपक पुंडीर, केवल बघेल मौजूद रहïे।
ये रहे विनर्स
- डांसिग प्रतियोगिता में गुलफान खान
- मार्गों रैंप वॉक और क्विज प्रतियोगिता में प्राची शर्मा ने बाजी मारी
- हïमदर्द साफी सेल्फी प्रतियोगिता में लता शर्मा विनर रहीं
- प्रोईज कांफिडेंस विथ ईज कॉन्टेस्ट में शाहीन अब्बास
आज यहां होगा आयोजन
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 'फ्रेश एंड क्रेजी' फ्रेशर्स पार्टी का 23 सितंबर को शास्त्रीपुरम स्थित भूदेवी कॉलेज में आयोजन किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स के बीच अलग-अलग तरह की एक्टिविटी ऑर्गनाइज की जाएंगी। इसके बाद विनर्स को चुना जाएगा।
न्यू एडमिशन स्टूडेंट्स के लिए ऐसी एक्टिविटीज कॉलेज को जानने का मौका देती हैैं। सीनियर्स और अपने क्लासमेट्स के साथ वह तालमेल बिठा पाते हैैं।
- रश्मि त्रिपाठी, प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ फार्मेसी आगरा
इस तरह की एक्टिविटीज स्टूडेंट्स को रिफ्रेश होने का मौका देती हैैं। स्टडी के दौरान होने वाली स्ट्रेस को दूर करने में भी मदद मिलती है।
- अली मुगल, सीनियर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, पारले एग्रो
फ्रेश एंड क्रेजी पार्टी में मिस्टर और मिस फ्रेशर के लिए स्टूडेंट्स ने कैट वॉक की। स्टूडेंट्स ने अपने पर्सनालिटी और डांसिंग स्किल्स दिखाया। काफी जोश और उत्साह देखने को मिला।
- दीपक पुंडीर, मार्केटिंग असिस्टेंट, पारले एग्रो
स्टूडेंट्स ने फ्रेश एंड क्रेजी पार्टी को काफी एंज्वॉय किया। स्टूडेंट्स एक दूसरे को एक्टिविटी के जरिए जान रहे थे.स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ डांस के साथ सवालों के भी जवाब दिए गए।
- राजेंद्र सिंह जादौन, एजीएम पारले एग्रो