आगरा(ब्यूरो)। उनके ऐसा करने से कोई खास असर नहीं पड़ता है क्योंकि फिल्म के लिए जनता ही भगवान है। यह कहना था सिकंदरा स्थित आरव फिल्म प्रोडक्शन हाउस के उद्घाटन के अवसर पर हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार शाहबाज खान का.भारत एक ऐसी डेमोक्रेसी है जहां कई धर्म और समाज के लोग एक साथ रहते हैं इसलिए विरोध प्राकृतिक है पर बायकॉट करने वाले लोगों को सोचना चाहिए की वो एक फिल्म का नहीं बल्कि उससे जुड़े सैकड़ों लोगों का बायकॉट कर रहे हैं।
नए कलाकारों को टिप्स देते अभिनेता
अभिनेता शाहबाज खान ने नए कलाकारों को टिप्स देते हुए कहा कि सिर्फ सिक्स पैक बनाने से कोई हीरो नहीं बन सकता है। इसके लिए उसे कड़ी तपस्या कर सीखने की जरूरत है। वर्तमान में फिल्मी कलाकारों के द्वारा राजनीतिक पार्टियों और अन्य विषयों को लेकर बयान दिए जाने पर उन्होंने कहा की यह डेमोक्रेसी है और हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। रामचरित मानस को लेकर चल रहे हंगामे को लेकर कहा कि मैं अयोध्या की उस रामलीला से जुड़ा हूं जिसे 30 करोड़ लोग देखते हैं और हर साल मैं रावण का किरदार निभाता हूं। इस अवसर पर निर्देशक अखिल पराशर, पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर, सदर तहसीलदार रजनीश वाजपाई, जॉय चोपड़ा, नितिन कोहली, अरुण शर्मा, राजपाल राजपाल, विष्णु प्रधान, संतोष चक, चंचल उपाध्याय, संदीप मुखरिया, शिल्पी वाष्र्णेय, जया सिंह, जॉन पॉल, संजीव यादव, मयंक दिवेदी, विवेक शर्मा, सौम्या शर्मा आदि मौजूद रहे।