यह सब चर्चा देश भर से आए ऑर्थोपेडिक एक्सपट्र्स ने रविवार को होटल अमर में यूपी ऑर्थोपेडिक सोसाइटी(यूपीओए) और आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी (आईओए) द्वारा आयोजित हिप-360 डिग्री वन डे वर्कशॉप के दौरान की। वर्कशॉप में कूल्हे के विभिन्न तरह के जटिल रोगों और रिवीजन सर्जरी में नए मेथड से इलाज करने पर चर्चा की गई। वर्कशॉप के ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट डॉ। संजय प्रकाश, को-प्रेसिडेंट डॉ। अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ। अश्वनी सडाना और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी व एसएन मेडिकल कॉलेज हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ। अमृत गोयल, को-ऑर्डिनेटर डॉ। संजय धवन रहे।
एक सप्ताह में बिस्तर से उठ जाएगा मरीज
आईओए प्रेसिडेंट डॉ। अरुन कपूर ने बताया कि वर्कशॉप में मुंबई से डॉ। डीडी तन्ना, दिल्ली एम्स से डॉ। राम चड्डा सहित अन्य डॉक्टर्स ने पार्टिसिपेट किया। उन्होंने बताया कि हमारा फोकस बुजुर्गों को होने वाले कूल्हे के फ्रैक्चर पर रहा। इसमें नई तकनीक पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अब इंडिया में एवरेज एज बढ़ रही है। ज्यादा उम्र में कूल्हे में फ्रैक्चर होना जटिल हो जाता है। अभी तक कूल्हे की सर्जरी में तीन-तीन महीने तक मरीज बिस्तर पर ही बिताता था। लेकिन अब नई तकनीक आ गई है। इससे सर्जरी करने पर मरीज एक सप्ताह में ही बिस्तर से खड़ा हो जाएगा।
डॉ। अमृत गोयल ने बताया कि पहले कूल्हे का ऑपरेशन करने पर हड्डी को प्लेट और स्क्रू से जोड़ा जाता था। लेकिन अब नेल्स लगाकर हड्डी को जोड़ा जाता है। अभी और अधिक नई तकनीक आ रही हैं। इससे मरीज जल्दी चल-फिर सकता है। इसके साथ ही सर्जरी को किफायती बनाने पर भी चर्चा की गई।
डॉ। संजय धवन ने बताया कि अब कम उम्र में ही मरीजों की हड्डियां कमजोर हो रही हैैं। पहले ओस्टियोपोरोसिस की समस्या बुजुर्गों में अधिक पाई जाती थी। अब 50 के आसपास की एज में भी मरीजों को यह समस्या देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सही पोषण न मिलने, फिजिकल एक्टिविटी न करने, वजन न उठाने आदि के कारण हड्डियां कमजोर हो रही हैैं।
वर्कशॉप में चीफ गेस्ट डॉ। अतुल श्रीवास्तव, डॉ। अनूप अग्रवाल, यूपीओए प्रेसिडेंट डॉ। अनूप अग्रवाल, डॉ। रजत कपूर, डॉ। ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
सिडेंट्री लाइफस्टाइल और सही पोषण न मिलने से लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैैं। इससे हड्डी संबंधी समस्याएं आती हैैं.
- डॉ। अमृत गोयल, एचओडी, हड्डी रोग विभाग,एसएनएमसी
बुजुर्गों में होने वाली कूल्हे की सर्जरी पर नई तकनीक को लेकर चर्चा हुई। अब कूल्हे की सर्जरी के बाद मरीज एक सप्ताह में बिस्तर से खड़े हो रहे हैैं.
- डॉ। अरुन कपूर, प्रेसिडेंट, एओएस
अब ओस्टियोपोरोसिस की समस्या कम उम्र में भी हो रही है। इसका कारण धूप न लगना है। अब लोग धूप में नहीं बैठ पा रहे हैैं।
- डॉ। संजय धवन, सीनियर ऑर्थोपेडिक
-------------------
यह करें
- रोजाना एक्सरसाइज करें
- वजन उठाएं
- सुबह की धूप लें
- सही पोषण लें