आगरा(ब्यूरो)। स्पाइसी शुगर संस्था द्वारा होटल आईटीसी मुगल में आयोजित कार्यक्रम में कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम हुनरबाज के फेम मनोज जैन ने अपनी जादूगरी से सबकों हैरत में डाल दिया। ताश के पत्तों से लेकर रिंग, मोजे, केक और चॉकलेट की कुछ ट्रिक्स समझाईं तो कुछ को सिर्फ पहेली बनाकर छोड़ दिया। सभी गेस्ट का स्वागत संस्था की प्रेसिडेंट पूनम सचदेवा ने किया। मनोज जैन ने एक के बाद एक जादूई कारनामे दिखाने शुरु किए तो मानो हर कोई उनकी कला के जादू के जाल में फंसता चला गया। इस अवसर पर चांदनी ग्रोवर, शशि बंसल, मधुलिका गुप्ता, डाली विज, रेनू लांबा, गरिमा हेमदेव, पुष्पा पोपटानी, वीना सचदेव, गरिमा मंगल, शिखा जैन, रचना अग्रवाल, राजश्री मिश्रा, रूपम श्रीवास्तव, रिंपी जैन, रोली सिन्हा, सुनीता नंदवानी आदि उपस्थित रहे।

जादू को इंजाय करें उस पर विश्वास नहीं
जादूगर मनोज जैन ने कहा कि जादू को एंज्वॉय कीजिए, इस पर विश्वास नहीं। क्योंकि सब नजरों का खेल है। जादू चालाकी की ऐसी कला है जिसे सामने बैठा व्यक्ति नहीं समझ सकता। आप जिसे जादू समझते हैं वह सिर्फ जादूगर की कला है। इसलिए जादू को सच समझने की गलती मत करिए विज्ञान पर भरोसा करिए।