आगरा। एत्मादपुर के रहने वाले रोहित पर आरोप है कि उसने कई महिलाओं के अश्लील वीडियो वायरल करने के एवज में ठगी की है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची रावली की रहने वाली महिला ने कंप्लेन की, इसमें महिला ने आरोप लगाया कि एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है, इस संबंध में जब कहीं सुनवाई नहीं की गई तो पीडि़ता आलाधिकारियों से मिली।
इस तरह बनाता था युवक शिकार
युवतियों ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसकी एक सहेली का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर एक शख्स ने उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बना दिया है। दरअसल आरोपी ने खुद लड़की बनकर लड़कियों से दोस्ती की थी। फिर उनकी अश्लील तस्वीरें बनाकर उनसे दावा किया कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। इससे पीडि़ता दहशत में आ गई और अधिकारियों से कंप्लेन करने का मन बना लिया।
फर्जी अकाउंट बनाकर फंसाता था लड़कियों को
हेल्प केनाम पर उसने लड़कियों से उनके अकाउंट का पासवर्ड ले लिया, फिर खुद तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और उन्हें अपने अश्लील फोटो देने के लिए मजबूर करने लगा। आरोपी द्वारा बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उस तक पहुंची। छानबीन में पता चला कि आरोपी ने आधादर्जन से अधिक लड़की और महिलाओं को ब्लैकमेल किया है।
युवतियां बरतें सावधानी
-युवतियां सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड किसी के साथ न करें शेयर।
-युवतियां अपने अलावा दो स्तर का पासवर्ड रखें, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
- निजी और परिवार की आर्थिक हैसियत जाहिर करने वाले पोस्ट न करें।
- किसी के साथ अपनी अश्लील तस्वीरें शेयर न करें।
- पेरेंट्स को भी सलाह दी गई है कि वे इंस्टाग्राम समेत अपने बच्चों के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें।
मामले की जांच की जा रही है, इस संबंध में आरोपी युवक से भी बात की गई है, इसमें महिला के साथ कई वर्षों से जुड़ा है, लेेन-देन पर विवाद सामने आया है।
- राजेश कुमार, थाना प्रभारी रकाबगंज