आगरा(ब्यूरो)। आरोप है कि साजिश में पत्नी भी पुत्र के साथ शामिल थीं। पुत्र ने उक्त रिकॉर्डिंग हासिल कर उन्हें ब्लैकमेल किया। हरकतों से परेशान पिता ने केस दर्ज करा दिया।

खर्च के लिए की बेटे ने चोरी
दयालबाग के गायत्री अपार्टमेंट निवासी मनोज उपाध्याय ने पुत्र अपार शर्मा और पत्नी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि लाड़-प्यार ने पुत्र अपार को बिगाड़ दिया। उसकी हरकतों का विरोध करने पर मारपीट करता है। मनमाफिक खर्चा नहीं मिलने पर घर के जेवरात आदि चोरी करने लगा।

साजिश के तहत दिया मोबाइल नंबर
आरोपी बेटे ने अपनी मां को बहला फुसलाकर एक भूखंड भी बिकवा दिया, जो उन्होंने खरीदा था। पत्नी से इस बारे में बात करने पर पुत्र ने मारपीट कर दी। इसके बाद अपनी मां को लेकर हाथरस चला गया। वहां उसने बीकॉम में प्रवेश ले लिया। अपनी मां के साथ रहने लगा। मनोज का आरोप है कि पुत्र ने साजिश के तहत उनका मोबाइल नंबर कुछ महिलाओं को दे दिया। उनके माध्यम से हनी ट्रैप का शिकार बनाने का प्रयास किया। उन्होंने महिलाओं की बातचीत रिकॉर्ड कर ली। पुत्र के कृत्य की जानकारी पत्नी को देते उक्त रिकॉर्डिंग सुनवाई।

पिता को करता रहा ब्लैकमेल
बेटे ने प्यार में मां को बहला फुसलाकर उनसे रिकॉर्डिंग हासिल कर ली। इसके बाद से उन्हें ब्लैकमेल करता रहा। अक्टूबर, 2022 में हाथरस से लौट आया। पुत्र और पत्नी दोनों ने उनके साथ रह रहे हैं। पिता का आरोप है कि पुत्र ने बाइक खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे। उन्होंने मना कर दिया, जिस पर पुत्र और पत्नी ने उन मारपीट का आरोप लगाते हुए फंसाने का प्रयास किया। थाने में शिकायत की, लेकिन सच्चाई जानने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

धोखाधड़ी में बेटे पर मुकदमा दर्ज
पिता का आरोप है कि पुत्र ने साढ़े पांच लाख रुपए चोरी कर लिए। इसके अलावा चेक पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर अपने खाते में 12 लाख रुपए स्थानांतरित करा लिए। थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने मामला परिवार का बताते हुए कार्रवाई नहीं की। पीडि़त ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की, उनके आदेश पर न्यू आगरा थाने में धोखाधड़ी, कूट रचना और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा सर्वेश कुमार ने बताया कि विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।