- सांसद रामशंकर कठेरिया के नेतृत्व में भाजपाइयों ने दिया धरना
- प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
- एसएसपी से मुलाकात कर की लॉ-इन-ऑर्डर को दुरुस्त करने की मांग
AGRA। केंद्र में सत्ता पाते ही भाजपाइयों ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। भाजपाइयों ने कलक्ट्रेट में धरना देकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। भाजपाई सिटी में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोशित थे। नव निर्वाचित भाजपा सांसद प्रो। रामशंकर कठेरिया के नेतृत्व में स्थित डीएम ऑफिस का घेराव कर लिया। भाजपाइयों ने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। डीएम और अन्य अधिकारियों के न आने के चलते भाजपाइयों के साथ सांसद रामशंकर कठेरिया डीएम ऑफिस में धरने पर बैठ गए।
राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
काफी देर बाद पता चला कि डीएम आगरा से बाहर गए हुए हैं। डीएम की गैरमौजूदगी में प्रभारी डीएम सीडीओ के.बालाजी मौके पर पहुंच गए। सांसद ने प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रभारी डीएम के। बालाजी को सौंपा। इसके बाद सांसद एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पुलिस कप्तान शलभ माथुर से कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रो। रामशंकर कठेरिया ने राज्यपाल के नाम प्रभारी डीएम सीडीओ के। बालाजी को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश और जिले में अराजक स्थिति बताते हुए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। ख्ख् मई थर्सडे को सदर के व्यस्ततम इलाके में मौजूद विजया बैंक में बदमाशों ने धावा बोलकर आग लगाकर ख्भ् लाख रुपये की नकदी लूट ली। इससे पहले चांदी कारोबारी की गोली मारकर हत्याकर लूटपाट की थी। इसके अलावा बदमाश कई छोटी-बड़ी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग, योगेन्द्र उपाध्याय, ठा। गनेश चन्द, कुन्दनिका शर्मा, प्रो। रामशंकर कठेरिया, अवधेश रावत, गोविन्द चाहर, बॉबी वर्मा मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम प्रशासन हरनाम सिंह, एडीएम प्रोटोकाल अरुण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुमार विनीत, एसीएम फर्स्ट उमाशंकर, सीओ सदर रामसुरेश यादव, एसपी ट्रैफिक अशोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।