टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश चौहान ने बताया कि यदि इस बार बजट में सरकार आगरा की अटकी पड़ी योजनाओं को पूरा करने को बजट दे दें तो काफी अच्छा होगा। इससे टूरिज्म कारोबार को एक नई ऊर्जा मिल सकती है। उन्होंने बताया कि शिवाजी म्यूजियम सहित हैलीपैड और पर्यटन नीति में किए गए वादों के लिए बजट मिल जाए तो आगरा-मथुरा टूरिज्म को बूस्ट मिल सकता है।
---------
शिवाजी म्यूजियम को मिले बजट
शिल्पग्राम के नजदीक बन रहे मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम किया। लेकिन बजट न मिलने से म्यूजियम का काम अटका पड़ा है। प्रोजेक्ट पर 99 करोड़ रुपये व्यय होने के बावजूद दो वर्ष से अधिक समय से काम ठप है। इसका शिलान्यास पांच जनवरी, 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। प्री-कास्ट टेक्नीक की वजह से इस काम में विलंब हुआ। वर्ष 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रोजेक्ट अधर में लटक गया। सितंबर, 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मंडल की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में म्यूजियम का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने के निर्देश दिए। मार्च, 2021 में सरकार ने पांच करोड़ रुपए दिए भी, लेकिन जनवरी, 2020 से ठप म्यूजियम का काम एक कदम आगे नहीं बढ़ सका। म्यूजियम की लागत शुरूआत में 141.89 करोड़ रुपए आंकी गई थी। बाद में निर्माण कार्य की लागत बढ़ गई। जीएसटी लागू होने पर पर्यटन विभाग ने 172 करोड़ रुपए का रिवाइज्ड एस्टीमेट शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिलने का इंतजार है।
बटेश्वर घाट का हो जीर्णोद्धार
यमुना किनारे बने 107 शिव मंदिरों की श्रृंखला के लिए बटेश्वर प्रसिद्ध है। यहां कार्तिक मास में उत्तर भारत का प्रसिद्ध पशु मेला लगता है। मेले में स्नान के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। बटेश्वर में यमुना किनारे 370 मीटर लंबाई में घाटों के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को बजट में शामिल करने को भेजा गया है। यदि यह मिल जाए तो काफी अच्छा होगा.आगरा आने वाले टूरिस्ट बटेश्वर भी जाएंगे।
हनुमान मंदिर के लिए एक करोड़
फतेहपुर सीकरी स्थित सहनपुर के प्राचीन हवेली हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण का प्रस्ताव विधायक चौधरी बाबूलाल ने तैयार कराया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इसे अपनी योजना में शामिल किया हुआ है। पर्यटन विभाग ने मंदिर पर एक करोड़ रुपए से काम कराने का प्रस्ताव शासन को बजट में शामिल करने को भेजा है। यहां यात्री हाल, प्रवेश द्वार, शौचालय का निर्माण होना। चहारदीवारी करने के साथ इंटरलॉकिंग टाइल्स और ब्रेंच लगाई जाएंगी।
-----------------
टूरिज्म को बजट से यह हैैं उम्मीद
-छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के निर्माण को सरकार फंड जारी कर सकती है।
-शिल्पग्राम में मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण को फंड जारी किया जा सकता है।
- हेलीपैड से आगरा दर्शन की शुरुआत को बजट में प्रावधान हो सकता है।
-ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
सरकार बजट में घोषणाएं कर सकती है।
-राज्य पुरातत्व विभाग को स्मारकों के संरक्षण को बजट जारी किया जा सकता है।
-पर्यटन नीति की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने को बजट में प्रावधान किए जा सकते हैं।