आगरा। वर्ष 2021, माह दिसंबर में एसओजी, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग, स्वाट, सर्विलांस, थाना कमला नगर व थाना हरीपर्वत व अन्य पुलिस टीमों की ओर से संयुक्त ऑपरेशन से महंगी चार पहिया लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गैंग के 7 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पकड़े गए शातिरों में हृदेश भदौरिया, सुरेश उर्फ सेडू, विक्रम, सुनील चक, विनय उर्फ विन्नी, प्रदीप सिंह व अरिंदम बोस शामिल हैं। उनके कब्जे से दो लग्जरी कार और 72 किलो गांजा बरामद किया है।
कई स्थानों से बरामद चोरी की कार
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी की ओर से जिले के कई थाना क्षेत्रों से 26 लग्जरी कारों व अन्य वाहनों की चोरी करना कबूला था। अभियुक्तों की ओर से बताया गया कि गाड़ी पिछला दरवाजा पेचकस जैसी वस्तु से तोड़कर गाड़ी में बैठ, डिवाइस के माध्यम से डिवाइस से चाबी की प्रोग्रामिंग कर स्टार्ट कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
शातिर क्रिमिनल है ईनामी
आरोपी लग्जरी चार पहियों वाहनों की चोरी के साथ गांजा बेचने का कार्य भी करते हैं। इस प्रकरण में आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ कालू फरार चल रहा था। यह शातिर किस्म का क्रिमिनल है, इसके द्वारा अन्य राज्यों में भी गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। तत्कालीन एसएसपी द्वारा दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी
-पुष्पेन्द्र चौधरी उर्फ कालू पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी विरला नगर हजीरा ग्वालियर
आगरा के थानों में दर्ज मुकदमे
-थाना शाहगंज
06
-थाना ताजगंज
02
-थाना सिकंदरा
02
-थाना रकाबगंज
01
-थाना जगदीशपुरा
03
-थाना सदर
05
-थाना कमला नगर
05
-थाना न्यू आगरा
03
-थाना हरीपर्वत
02
थाना लोहामंडी
01
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार थाना हरीपर्वत, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, मोहित सिंह, निशामक त्यागी, राजकुमार बालियान, अनिल कुमार, कां पुष्पेन्द्र कुमार और देवेन्द।
कार और गांजा भी आगरा पुलिस ने किया बरामद
गिरोह से दो आई-20 कार और 72 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। आरोपियों ने पूछताछ में आगरा से 26 महंगी गाडिय़ां चोरी करना कबूल किया था। वह पेचकस से कार का पिछला दरवाजा खोलते थे। उसमें बैठने के बाद डिवाइस के माध्यम से चाबी की प्रोग्रामिंग कर कार स्टार्ट करते थे।
एक साल से लग्जरी वाहन चोरी का मास्टर माइंड फरार चल रहा था, इस पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। पूछताछ में कई राज्यों में चोरी की वारदात स्वीकार की है। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
- विकास कुमार, एसपी सिटी