आगरा(ब्यूरो)। इससे बचाव के लिए शनिवार से आगरा में विशेष संचारी रोग अभियान की शुरूआत एमजी रोड पर जागरुकता रैली निकालकर की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने आगरा कॉलेज ग्राउंड से हरी झंडी दिखाई।

चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एक से 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान में लोगों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। इसमें आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक दी जाएगी। आशाएं लोगों को मच्छर से बचाव के बारे में जानकारी देंगी और किसी को बुखार इत्यादि होगा तो उनको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर दवा लेने की सलाह भी देंगी।

वेक्टर बॉर्न डिजीज रोगों के नोडल अधिकारी डॉ। सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अन्य विभागों के साथ साफ-सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराई जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी।

रैली में यह रहे मौजूद
रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ। संजीव वर्मन, डॉ। पीके शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ। एसके राहुल, डिप्टी सीएमओ डॉ। पियूष जैन, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। पवन कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अतुल भारती, जेडएसओ रामू सागर, डीएचईआईओ अमित कुमार यादव, यूनिसेफ के प्रतिनिधि राहुल कुलश्रेष्ठ सहित 11 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और एंबेड संस्था के डीसी मुहम्मद इरशाद, बीसीएफ वर्कर एवं एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे।

नंबर गेम--
01 सेंट्रल लैब है एसएन मेडिकल कॉलेज में डेंगू जांच के लिए
01 लैब है जिला अस्पताल में डेंगू जांच के लिए
15 ब्लॉकों में चलाया जाएगा अभियान
11 विभाग मिलकर चलाएंगे अभियान

मच्छरों से बचाव को यह करें
-अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने दें
-दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
-मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
-अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इक_ा न होने दें
-पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रख दें
-हल्के रंग के और पूरी बाह वाली कमीज और पैैंट पहनें
-घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें
-कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
-गड्ढों में जहां पानी इक_ा हो, उसे मिट्टी से भर दें

एक से 30 अप्रैल तक आगरा में विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को मच्छरों से बचाव को जागरुक किया जाएगा। 17 तारीख से दस्तक अभियान का संचालन होगा। इसमें आशाएं घर-घर जाकर दस्तक देंगी।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव,सीएमओ