आगरा। एडीए वीसी डॉ। राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि शहर में कल्चरल और म्यूजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत फतेहाबाद रोड स्थित 'आई लव आगराÓ पर म्यूजिकल ईवेंट ऑर्गनाइज्ड किए जाएंगे। बैंड आर्टिस्ट की ओर से परफॉर्मेंस दी जाएगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई। एक मई से इसका शुभारंभ होगा। शाम करीब साढ़े 6 बजे से 9 : 30 बजे तक ईवेंट ऑर्गनाइज्ड होगा। इसके बाद हर वीकेंड पर शनिवार और रविवार को ये ईवेंट ऑर्गनाइज्ड किया जाएगा।
जोनल पार्क में भी होंगे कार्यक्रम
ताजनगरी फेज-2 में एडीए की ओर से आगरा चौपाटी डेवलप की जा रही है। यहां दुकानें बनकर तैयार हो चुकी हैं। जल्द ही इसका भी शुभारंभ किया जाएगा। एडीए वीसी ने बताया कि चौपाटी शुरू होने के बाद इस तरह के कार्यक्रम जोनल पार्क में भी शुरू कराए जाएंगे। इससे शहरवासियों को ईवनिंग में एंटरटेन होने का एक प्लेस मिल सके।
ईवनिंग एक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
गजल गायक सुधीर नारायण ने बताया कि ईवनिंग एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए ये एक पहल है। शाम को स्मारक बंद होने के बाद शहर में एक्टिविटीज थम सी जाती हैं। बाहर से आने वाले टूरिस्ट्स सिर्फ दिन ही नहीं, बल्कि शहर की ईवनिंग को भी एंज्वॉय करें, इसके लिए आई लव आगरा पर बैड परफॉर्मेंस का आयोजन किया जा रहा है। यहां आर्टिस्ट अपनी परफॉर्मेंस देंगे। जिससे ताज समेत अन्य स्मारक घूमने आने वाले टूरिस्ट्स को यहां शाम को एंटरटेन किया जा सके।
ईवेंट
बैंड परफॉर्मेंस
टाइमिंग
वीकेंड, शाम 6:30 से 9:30 बजे
प्लेस
आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट
'आई लव आगराÓ पर सुरमयी शाम का आयोजन किया जाएगा। यहां बैंड परफॉर्मेंस दी जाएंगी। इसकी शुरू आत एक मई से होना प्रस्तावित है।
डॉ। राजेंद्र पैंसिया, वीसी, एडीए
शहर में टूरिस्ट के नाइट स्टे को बढ़ावा देने के लिए ये एक पहल है। इससे बाहर से आने वाले टूरिस्ट्स को ईवनिंग में एंटरटेन होने के लिए एक प्लेस मिल सके।
सुधीर नारायण, गजल गायक