आगरा(ब्यूरो)।
ये किया गया परिवर्तन
-फिरोजाबाद से मथुरा की ओर आने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
-मथुरा से फिरोजाबाद की ओर आने वाले भारी वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर मार्ग, इनर ङ्क्षरग रोड होकर जाएंगे.-फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की ओर आने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर ङ्क्षरग रोड से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर होकर जाएंगे।
-ग्वालियर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर ङ्क्षरग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।
-ग्वालियर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर ङ्क्षरग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे।
-ग्वालियर से जलेसर, एटा की ओर आने वाले भारी वाहन रोहता नगर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर ङ्क्षरग रोड से एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे।
-जयपुर से हाथरस की ओर आने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से गांव बाद से रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर ङ्क्षरग रोड होते हुए मुना एक्सप्रेसवे जाएंगे।
-जयपुर से फिरोजाबाद की ओर आने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर ग्राम बाद रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर ङ्क्षरग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे।
-जयपुर से जलेसर, एटा की ओर आने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर गांव बाद से रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर ङ्क्षरग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहे होकर जाएंगे।
-हाथरस व एटा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मथुरा की ओर जाना है, वह यमुना एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-टेढ़़ी बगिया चौराहे से रामबाग चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन सौ फुटा मार्ग से कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-रामबाग चौराहे से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को कुबेरपुर से इनर ङ्क्षरग रोड से रमाडा कट से दिगनेर पुलिया होकर भेजा जाएगा।
-रामबाग फ्लाईओवर के ऊपर से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले भारी वाहनों को वाटरवक्र्स फ्लाईओवर के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा।
-सिकंदरा चौराहे से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर किसी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें सिकंदरा चौराहे से वापस दक्षिणी बाईपास होकर भेजा जाएगा।
ये रहेगा आंतरिक मार्ग परिवर्तन
गुरुद्वारा गुरु का ताल एनएच-19 पर अत्यधिक दबाव की स्थिति में छोटे चार व तीन पहिया वाहनों का आंतरिक मार्ग परिवर्तन किया गया है।
-सिकंदरा से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों को सिकंदरा तिराहा से बोदला मार्ग की ओर भेजा जाएगा।
-भगवान टॉकीज चौराहे से गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर आने वाले सभी छोटे वाहनों को खंदारी चौराहे से होकर आरबीएस चौराहे से मदिया कटरा होकर भेजा जाएगा।
-गुरुद्वारा रेल ओवर ब्रिज भावना टावर की ओर बैरियर लगा वाहनों का मार्ग परिवर्तन कर उन्हें अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
रूट डायवर्जन से पहले सोमवार को अंबेडकर पुल पर भीषण जाम लग गया। हालात ये रहे की आधे किलोमीटर के सफर को पूरा करने के लिए लोगों को घंटों लग गए। जीवनी मंडी तक गाडिय़ों की कतार लग गई। इस दौरान पुलिस के मौजूद न होने के कारण हालात बहुत खराब हो गए। सोमवार को ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या ठीक रही। शाम को वापसी के समय यमुना किनारा रोड पर भयंकर जाम लग गया। स्ट्रेची ब्रिज और अंबेडकर पुल से निकलने वाले लोग जाम के चलते परेशान हो गए।