आगरा(ब्यूरो)।अंकल गुड मॉर्निंग बोल उड़ाई चेन
सोमवार सुबह 7.30 बजे व्यापारी खगेश वाष्र्णेय पालीवॉल पार्क में मॉर्निंग वॉक को जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवारों ने व्यापारी के गले पर झपट्टा मारा और चेन तोड़ कर भाग निकले। व्यापारी भी अपनी बाइक पर थे, पहले बाइकर्स ने उन्हें अंकल गुड मॉर्निंग बोला था। वह कुछ समझ पाते बाइकर्स गैंग तेज स्पीड के साथ फरार हो गए। वहीं घटना के बाद व्यापारी ने दौड़ लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
बाइक पर नंबर थे लेकिन देखा नहीं
घटना के बाद दवा व्यापारी खगेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, उन्होंने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर दो युवक सवार थे, उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। बाइक पर नंबर थे लेकिन देखा नहीं क्योंकि बाइक स्पीड मेें थी, वे समझ रहे थे कि किसी अपने ने ही मजाक किया होगा। व्यापारी ने बताया कि लूट की वारदात के बाद बदमाश बजीरपुरा की ओर भागे थे।
सीसीटीवी चेक कर रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस लूट के सीसीटीवी फुटैज चेक कर रही है, वहीं बजीरपुरा की ओर जाने वाली बाइक को चेक किया जा रहा है। बरामद फुटैज के आधार पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। थाना हरीपर्वत एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्द अरेस्ट किया जाएगा।
बाइकर्स गैंग हो जाता है एक्टिव
सुबह गुलाबी सर्दी की शुरूआत होने के बाद आगरा के आसपास के जिले मैनपुरी और फिरोजाबाद का गैंग एक्टिव हो जाता है, पूर्व में पूछताछ पर पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि सर्दी की शुरुआत में बहुत कम लोग घर से मॉर्निंग वॉक को निकलते हैं, चौराहों पर पुलिस भी नहीं रहती, ऐसे में उनके लिए वारदात के बाद भागना और भी आसान हो जाता है। वारदात से पहले वे शहर में रहने के लिए रूम लेते थे, अंजाम देने के बाद वापस लौट जाते थे।
22 जून, 2023
मॉर्निंग वॉक महिला से लूट
थाना जगदीशपुरा में रहने वाले पीडि़त ने तहरीर दी कि उनकी पत्नी 22 जून को सुबह मॉर्निंगवॉक पर घूमने जा रहीं थी, तभी उनके साथ दो अज्ञात बाइक सवार युवक उनके गले से सोने की जंजीर तोड़ कर भाग गए। लुटेरों ने अपना फेस हैलमेट व मास्क से कवर किया था। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। इस संबंध में थाना जगदीशुपरा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
29 जून, 2023
शिकार की तलाश में निकलता था गैंग
दूसरी लूट 29 जून को पीडि़ता ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर दी गई कि वो अपने घर से घूमने जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से चेन तोड़ ली। इस संबंध में थाना जगदीशपुरा में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पकड़े गए मैनपुरी के युवकों ने बताया कि वे बाइक से सुबह शिकार की तलाश में निकलते थे।
पूर्व में पकड़े मैनपुरी के लुटेरे
- रोहित गिहार
-टिपेलन उर्फ अभय
-राजू व निक्की
-अनुभव
पॉलीवाल पार्क में अक्सर लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देते हैं, इसके चलते ही वहां पुलिस चौकी बनाई गई थी, साथ ही सीसीटीवी भी लगाए गए थे।
मोनू वर्मा, प्रत्यक्षदर्शी
सुबह लुुट की वारदात कई बार हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी लुटेरे वारदात करने के बाद भाग जाते हैं। पुलिस एक्टिव रहना होगा।
नीरज वर्मा, कार सवार