कई महीने से कर थे प्रदर्शन
डॉ। भीमराव अंंबेडकर यूनिवर्सिटी से आगरा और अलीगढ़ मंडल के 14 आयुर्वेदिक कालेज संबद्ध है। इन कॉलेजों के बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की परीक्षा नहीं हुई थी। एग्जाम कराने के लिए छात्र कई महीने से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करते आ रहे थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीएएमएस ( बैच 2018, 2019 ) के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य, स्पेशल और पूरक एग्जाम खंदारी परिसर स्थित नोडल सेंटर इंस्टीट््यूट आफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी (आइईटी) में शनिवार से कराने का कार्यक्रम घोषित किया था।
पहले दिन मायूस लौटे 1100 स्टूडेंट्स
पहले दिन 1100 छात्रों की परीक्षा थी। कई जिलों से छात्र परीक्षा देने के लिए रविवार रात को ही आ गए। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होनी थी, सुबह चार बजे छात्रों के वाट््सएप पर परीक्षा निरस्त होने का मैसेज पहुंचने लगा। सुबह आठ बजे से छात्र आइईटी पहुंच गए। 10 बजे तक छात्रों को परीक्षा स्थगित होने का कारण बताने के लिए कोई अधिकारी नहीं आया।
गेट तोड़कर अंदर घुसे छात्र
सुबह 10.30 बजे आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी के पालीवाल परिसर पर पहुंच गए, सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर दिया। गेट को तोड़कर छात्र अंदर घुस गए, नारेबाजी करते हुए कुलसचिव कार्यालय पर पहुंच गए, सुरक्षा कर्मियों के रोकने पर छात्र भिड़ गए। यहां कोई अधिकारी नहीं आया तो प्रदर्शनकारी पालीवाल पार्क परिसर से नारेबाजी करते हुए खंदारी स्थित कुलपति के कैंप कार्यालय की ओर जाने लगे। दोपहर एक बजे पालीवाल पार्क पर छात्रों ने जाम लगा दिया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने लाठी भांजकर छात्रों को खदेड़ा, एक दर्जन छात्रों का पकड़कर थाना हरीपर्वत ले गई।
औटा पदाधिकारियों को किया कार्यालय से बाहर
छात्रों ने प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ। मनोज राठौर और डॉ। मोहम्मद हुसैन को घेर लिया। उनसे परीक्षा नियंत्रक डॉ। ओम प्रकाश को बुलाने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों के सामने ही फोन किया लेकिन परीक्षा नियंत्रक नहीं आए। छात्र औटा कार्यालय में घुस गए, शिक्षकों की खरी-खरी सुनाई। कि यहां हम बैठेंगे तुम बाहर चले जाओ।
24 अगस्त तक लिया था किराए पर कमरा
बीएएमएस की परीक्षा 24 अगस्त तक होनी थी। बाहर से आए छात्रों ने पांच से 10 हजार रुपए में किराए पर कमरा ले लिया था। ऐसे में परीक्षा स्थगित होने और स्थगित परीक्षा की नई तिथि घोषित न करने से छात्रों में आक्रोश है।
ईडी ने 306 कॉपियां की जब्त
बीएएमएस की कापी बदलने के मामले में ईडी ने आइईटी से 306 कापियां जब्त की हैं। जिन छात्रों की कॉपी जब्त हुई हैं उनकी भी यूनिवर्सिटी द्वारा विशेष परीक्षा कराई जा रही है। इसके चलते ही परीक्षा निरस्त की गई है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एग्जाम निरस्त करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ। ओम प्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा निरस्त की गई है। परीक्षा की नई तिथि पर निर्णय लिया जाएगा।
छात्र नेता रहे दूर
यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन करने पर छात्र नेता समर्थन में आ जाते हैं। बीएएमएस छात्रों के गुस्से को देख किसी भी संगठन के छात्र नेता समर्थन में नहीं आए, यूनिवर्सिटी में भी छात्र नेता दिखाई नहीं दिए।
रोड जाम कर रहे 10 युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया था। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
मयंक तिवारी, एसीपी हरीपर्वत